कौशाम्बी28सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया*
*कौशांबी।* मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के विकास खण्ड चायल की ग्राम पंचायत निजामपुर पुरैनी,विकास खण्ड कौशांबी की ग्राम पंचायत बारा तथा विकास खण्ड मूरतगंज की ग्राम पंचायत समसपुर में महिला लाभार्थियों को अधिकारियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना द्वारा जिन लाभार्थियों को सरकारी योजना के तहत आवास दिए गए थे उनके आवास निर्माण हो गए हैं आवास निर्माण के बाद उनके आवास में उन्हें अधिकारियों द्वारा रविवार को गृह प्रवेश कराया गया है इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,