अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को आया रेलवे बोर्ड से किए गए फोन का जवाब अनूपपुर फ्लाई ओवर ब्रिज के लेकर
“बहुत बहुत धन्यवाद सांसद महोदया आपने पत्रकारों के आग्रह पर संज्ञान लिया”।
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 28 सितंबर फ्लाई ओवर ब्रिज अनूपपुर के संबंध में 25 सितंबर को पत्रकारों का एक दल पत्रकार राजेश शिवहरे एवं मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी से पुष्पराजगढ़ निज निवास में मिलकर निवेदन,आग्रह किया था कि आप इस समस्या पर पहल करें, जिस से कि यह फ्लाईओवर ब्रिज जो अपने लेट लतीफ के कारण बदनाम है अति शीघ्र इसका निर्माण हो जाए, अनूपपुर के आम जनता को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ,और पत्रकारों ने यह भी निवेदन किया कि आप इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से बात करें ,श्रीमती सिंह ने तत्काल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को उनके कार्यालय में फोन कर यह समस्या से अवगत कराया था, जिसके तारतम्य में कल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का मैसेज सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को आ गया है जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी है।
अंग्रेजी के मैसेज को हिंदी में ट्रांसलेट कर आप लोगों को संप्रेषित है आप भी पढ़ें रेलवे बोर्ड ने फ्लाईओवर ब्रिज के संबंध में क्या कहा है। आज सुबह सांसद महोदया ने रेलवे बोर्ड के जवाब को फॉरवर्ड मुझे किया है और अपनी बात रखी है फ्लाईओवर ब्रिज के संबंध में।
*”आपको बताते चलें”*
कुछ लोग ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों को उटपटांग बोलने,लिखने का ठेका ले रखा है ,जिनका खुद का कार्य प्रणाली सार्वजनिक जीवन में बेदाग नहीं है।
अगर अनूपपुर के पत्रकार कोई चीज का पहल करते हैं तो यह लोग उसका मजाक उड़ाते हैं अपने राजनीतिक लाभ के लिए, (जिनको कुछ करना धरना नहीं है)सतर्क हो जाएं ऐसे लोगों से अनूपपुर की जनता।
आदरणीया सांसद महोदया हम सभी पत्रकार साथियों ने आपकी इस पहल के लिए धन्यवाद ,आभार व्यापित करते हैं।🙏🏻
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।