कानपुर देहात 25 सितम्बर 2025*बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता कार्य्रकम का आयोजन।*
*मिशन शक्ति विशेष अभियान ’’ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ के पांचवे चरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता कार्य्रकम का आयोजन।*
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर दिनांक-22 सितम्बर 2025 से 90 दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण का शुभारम्भ किया गया है। मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत आज दिनांक-25.09.2025 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चिरंजीवी देवी बालिका इण्टर काॅलेज कानपुर देहात में किया गया। उक्त कार्यक्रम में सोशल मीडिया कैंपेन/कार्यक्रम में महिलाओं एवम संकेतकों यथा जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर ,लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह,लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव साक्षरता दर तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा, आदि को समाज के समक्ष रखते हुए उनके सुधार हेतु मिशन शक्ति फेज 5.0 उनके सुधार हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता किया गया तथा सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सुरक्षित एवम असुरक्षित स्पर्श (सेफ टच एवम अनसेफ टच) संबधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं का जागरूकता कार्यक्रम करते हुए योजनाओ का पंपलेट वितरित किया गया जागरूकता कार्यक्रम में मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड एवम सामान्य), कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना, सुरक्षित एवम असुरक्षित स्पर्श (सेफ टच एवम अनसेफ टच) आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी टोल फ्री नंबर महिला हेल्पलाइन 181 , चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 , साइबर हेल्पलाइन 1930 , एंबुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को अधिकारों, संबंधित योजनाओ, कानूनों एवम मुद्दों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं की हाईजीन हेतु सेनेटरी पैड वितरित किये गये। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता कंचन मिश्रा हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, वन स्टाॅप सेंटर से सेंटर मैनेजर निधि सचान,विद्यालय की प्रधनाचार्य, अध्यापिकायें, बालिकायें,अन्य कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।