September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25सितम्बर25*अयोध्या में रामपथ के फुटपाथों पर से हटवाया गया अतिक्रमण

अयोध्या25सितम्बर25*अयोध्या में रामपथ के फुटपाथों पर से हटवाया गया अतिक्रमण

अयोध्या25सितम्बर25*अयोध्या में रामपथ के फुटपाथों पर से हटवाया गया अतिक्रमण

अयोध्या.*रामपथ अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर की जा रही है।

नगर निगम ने सहादतगंज से लता चौक तक 13 किलोमीटर लंबे मार्ग को निशाना बनाया है। बीते हफ्ते व्यापारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी।समय सीमा खत्म होने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया।

इस अभियान की कमान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा ने संभाली।बुलडोजर शुरू होते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल।दुकानों से कुर्सी, मेज, फ्रिज तक ट्रॉलियों में भरकर हटाए गए।प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा था और जनता परेशान थी।यह कार्रवाई 8 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगी, किसी भी ढिलाई की गुंजाइश नहीं होगी।

बताते चलें कि कुछ दुकानदार स्वार्थ के कारण अपने दुकान के सामने भी दुकान लगवाते हैं. जिसके चलते फुटपाथों पर अतिक्रमण है.अतिक्रमण हटाए जाने पर स्थानीय लोगों साधु संत ने हर्ष जताये है.

Taza Khabar