मथुरा25सितंबर25* भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत
मथुरा से क्राइम सोम्या चौधरी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा*करीब 10:00 बजे भी विशेष ट्रेन से वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पहुंची जैसे ही राष्ट्रपति स्टेशन पर परिसर में उतरी तालिया और पुष्यवर्षा से माहौल गूंज उठा ..स्वागत में मंत्री व अधिकारी मौजूद. राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए प्रदेश के गत्रा विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी महापौर विनोद कुमार अग्रवाल एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ मंडलयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे प्रसासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं सॉल बेट कर सम्मानित किया
रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया था चारों ओर से सुरक्षा बालों की तैनाती रही स्वागत के दौरान जय श्री कृष्णा और भारत माता की जय के तारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा स्थानीय नागरिक भी राष्ट्रपति का दर्शन करने को नजर आए
बांके बिहारी मंदिर से प्रस्थान
स्टेशन पर ऐतिहासिक दृश्य देखने के बाद राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू अब बांके बिहारी मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे जहां वे धार्मिक दर्शन और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होगी उनसे इस दौर ने मथुरा वृंदावन क्षेत्र को संस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से एक ऐतिहासिक पल प्रदान किया
More Stories
मैहर28सितम्बर25**पत्रकार दीपक तिवारी (सोनू) पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक खुलेआम घूम रहे आरोपी
अजमेर28सितम्बर25*RAS की पत्नी से 7.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार:साइबर ठग के खाते में एक करोड़ का लेन-देन मिला,
पटियाला28सितम्बर25*पंजाब के पटियाला में आग लगने से 4 लोगों की जलकर मौत, बिहार के रहने वाले थे सभी_*