November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब24सितम्बर25*समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने मलोट चौक पर पर करवाई सफाई,

पंजाब24सितम्बर25*समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने मलोट चौक पर पर करवाई सफाई,

पंजाब24सितम्बर25*समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने मलोट चौक पर पर करवाई सफाई, पशुओं से लोग परेशान

अबोहर, 24 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मलोट चौक पर बाथरूम के बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए थे। इस संबंध जब सोशल मीडिया व अखबारों में समाचार प्रकाशित हुए तो नगर निगम की आंख खुली और तुंरत सफाई करवा दी लेकिन वहां मौजूद पशुओं को अभी तक हटाया नहीं गया है जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह आवारा पशु कभी भी आपस में लड़ जाते हैं जिससे दुकानदारों व वाहन चालकों को नुक्सान उठाना पड़ता है। उन्होंने मांग नगर निगम का सफाई के लिए धन्यवाद करते हुए इन पशुओं को भी जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।
फोटो:3, निगम कर्मचारियों द्वारा की गई सफाई व खड़े आवारा पशु

Taza Khabar