September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22सितम्बर25*बार एसोसिएशन अबोहर का बड़ा ऐलान,4-5 नशा व लूटपाट के केसों वाले व्यक्ति की वकालत नहीं करेंगे

पंजाब22सितम्बर25*बार एसोसिएशन अबोहर का बड़ा ऐलान,4-5 नशा व लूटपाट के केसों वाले व्यक्ति की वकालत नहीं करेंगे

पंजाब22सितम्बर25*बार एसोसिएशन अबोहर का बड़ा ऐलान,4-5 नशा व लूटपाट के केसों वाले व्यक्ति की वकालत नहीं करेंगे
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू): बार एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ ने आज अपनी टीम के साथ मिलकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह को विश्वास दिलाया कि जिन नशा तस्करों व लूटपाट करने वाले व्यक्तियों पर 4-5 केस हैं उनकी वकालत नहीं करेंगे। उनके पक्ष में बार एसोसिएशन का कोई भी वकील नहीं होगा। फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बार एसोसिएशन के इस ऐलान का स्वागत किया। इस मौके पर डीएसपी तेजिंद्रपाल सिंह, नगर थाना प्रभारी परमजीत सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा वकील भाईचारा बार एसो. के ज्वाईंट सैक्रेटरी अनुज चौधरी, कैशियर पवन चौधरी, आर एस फोर, एसएस सिद्धू, बी.एस. हेयर, जसकरण बराड़, गुरप्रीत सेखो, राणा हरिंद्र, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, जसबीर सिंह जम्मू, चंद्रभान, हरकेवल सेखों, एम.पी.एस. तिन्ना, डी.एस. बराड़, सुनील सेतिया, रविंद्र सेतिया, नवीन वाट्स, कृष्ण लाल बिश्रोई, अशोक नरूला, अनिल कामरा, हरिंद्र सिद्धू, गोबिंद लाल टुटेजा, अजय कुमार गिल्होत्रा, राकेश भठेजा, जयदयाल कांटीवाल, मनदीप सिंह, राहुल छाबड़ा, लखबीर सिंह, दिनेश राजौरा, प्रेम कांटीवाल, अंनतबीर हेयर, आत्मा राम, जी.सी. लिंबा, हरप्रीत सिंह, अजय रिणवा, अशीष पूनिया, रूपिन, आरके. कोंडल, दिलप्रीत सिंह, राघव पाहूजा, गौरव शर्मा, सुरिंद्र सिंह जम्मू, मनजीत जसूजा, राहत सिद्धू, आदर्श गोयल, गुरसेवक सिद्धू, नवदीप सिंह, जयेश, शुभम, विनोद जालंधरा, रमनदीप, आर.दत्ता, अभयजीत, अमित सतीजा, मुकेश कुमार लक्की, रिया सोनी, अंजली नागपाल, सोनू, नेहाश्री, निशा, अभिलाषा झा, अंजना, निधि बेरी आदि भी मौजूद थे।
फोटो:2 एसएसपी के साथ बार एसो. के पदाधिकारी व सदस्य।

Taza Khabar