September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जींद हरियाणा22सितम्बर25*भाकियू नैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेन्द्र घासीराम नैन पहुंचे जगह जगह होने वाली दुखद घटनाओं में शामिल होने

जींद हरियाणा22सितम्बर25*भाकियू नैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेन्द्र घासीराम नैन पहुंचे जगह जगह होने वाली दुखद घटनाओं में शामिल होने

जींद हरियाणा22सितम्बर25*भाकियू नैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेन्द्र घासीराम नैन पहुंचे जगह जगह होने वाली दुखद घटनाओं में शामिल होने

जींद हरियाणा*आज भारतीय किसान यूनियन के प्रधान चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन कई जगह दुखद घटनाओं में शामिल होकर शोक प्रकट करने पहुंचे सबसे पहले सुलेहडा गांव जिला जींद में उसके बाद कन्हडी गांव जिला फतेहाबाद में इन्द्र सिंह पहलवान के लगभग 27 वर्षीय अविवाहित इकलौते बेटे की जोहड में डूबने से मौत हो गई । वहां पर दुखी परिवार को ढाण्ढस बन्दवाया और उसके बाद लिलोदा गांव जिला फतेहाबाद के बिशनोई परिवार में 19 वर्षीय इकलौते बेटे की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर उनके निवास स्थान पर शोक प्रकट करने पहुंचे| यह घटना बहुत ही दिल दहला देने वाली है |इस परिवार का चिराग बुझाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा इस दुख की घड़ी में परिवार को संतावना दिलाई | और उसके बाद हिसार जिले के उमरा गांव में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक रहे मांगे राम मालिक के सपुत्र और वर्तमान में भारतीय किसान यूनियन मांगेराम मलिक के राज्य प्रधान सूबेदार रणवीर मलिक के छोटे भाई रमेश का भी निधन पानी में डूबने की वजह से हुआ | उनके निवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे अपनी टीम के साथ | ॐशांति ॐ|

Taza Khabar