कानपुर नगर22सितम्बर25*प्रतिबंधित पक्षियों को बेचते छह आरोपी गिरफ्तार।
कानपुर नगर से सत्येन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*कानपुर शहर में प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री पर वन विभाग ने माल रोड व नौबस्ता स्थित चिड़िया बाजार में छापेमारी की। टीम ने प्रतिबंधित पक्षियों को बेचते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे आठ प्लम हेडेड और 131 रोज रिंग्ड पैराकीट बरामद किए। पुलिस ने वन विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपितों को जेल भेज दिया।
प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या केन ने बताया कि प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री की शिकायत मिली थी। क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने पहले माल रोड स्थित हीर पैलेस के सामने बाजार में छापेमारी की। टीम ने बाबूपुरवा के बगाही निवासी अमान अली व शोएब आलम को पकड़ा।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा