पटना,बिहार20सितम्बर25* राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा–अभियान में लोगों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली है।
महा–अभियान के तहत शिविरों में अब तक कुल 44 लाख 42 हजार 152 आवेदन प्राप्त हुए हैं।सबसे अधिक आवेदन जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए आए हैं, जिनकी संख्या 33 लाख 34 हजार 352 है। इसके अलावा ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए 5 लाख 68 हजार 751 आवेदन, उत्तराधिकार नामांतरण के लिए 2 लाख 92 हजार 020 आवेदन, जबकि बंटवारा नामांतरण हेतु 2 लाख 47 हजार 029 आवेदन शिविरों में आए हैं।राजस्व महा–अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे राज्य में संचालित किया जा रहा है। इस अवधि में जमाबंदी में सुधार और अपडेट करने के लिए चार प्रकार के काम किए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि उपरोक्त सभी कार्य आगे बिहारभूमि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी रहेंगे। पूर्व की तरह दाखिल–खारिज पोर्टल और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय