अयोध्या19सितम्बर25*पांचवा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर, कारसेवक पुरम, अयोध्या
अयोध्या*अशोक सिंहल फाउण्डेशन एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पांचवा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर, कारसेवक पुरम, अयोध्या
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धेय अशोक सिंहल जी की 99वीं जन्मजयंती के शुभ अवसर पर अशोक सिंहल फाउण्डेशन, विश्व हिन्दू परिषद एवं भगवान महावीर विकलांग कल्याण सहायता समिति, जयपुर के माध्यम से कारसेवक पुरम, अयोध्या जी में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। शिविर में दिव्यांग बंधुओं को कृत्रिम हाथ पैर, कैलिपर, तिपहिया-साईकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी तथा व्हीलचेयर निःशुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क खून की तथा नेत्रों की जाँच कर उनको चश्मे भी वितरित किये जाएंगे। विगत 4 वर्षों में इस प्रकल्प के माध्यम से देश के 6 राज्यों से 4000 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया है।
शिविर के पहले दिव्यांगजनों का पंजीकरण कराया गया हैं जिसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर हैं। पंजीकरण तथा इस आयोजन से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय जी ने एक वीडियो संदेश प्रसारित किया जिसमें उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों की संख्या सीमित होने के कारण दिव्यांगजनो को जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए तथा अभी तक 500 से ज्यादा दिव्यांगों ने अपने पंजीकरण की पुष्टि प्राप्त की हैं। इस बार 1000 से ज्यादा लोगों की सहायता करने का लक्ष्य हैं।
इस पाँच दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से माननीय चम्पत राय जी (महामंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं न्यासी-अशोक सिंहल फाउण्डेमान, का सानिध्य रहेगा तथा अयोध्या जनपद से माननीय जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, माननीय सांसद, माननीय विधायक, व्यापर मंडल अध्यक्ष व अनेक गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति सहित इस शिविर के पांच दिनों में कई उच्च कोटि के संत महात्माओं के आगमन की भी अपेक्षा है।
धन्यवाद
अशोक सिंहत फाउण्डेशन
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*