कौशाम्बी18सितम्बर25*आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक झुलसा*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के कृष्णा डोली गांव के पास पशुओं को खेत में चराने निकले पशुपालक पर गुरुवार को शाम को अचानक आकाशीय बिजली गिर गई है इससे पशुपालक झुलस गया है जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने झुलसे पशु पालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काजू निवासी हिरन सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र अमर सिंह गुरुवार को खेतों के देखभाल व अपने मवेशियों को चराने के लिए ग्राम काजू से मूरतगंज बाजार को जाने वाली रोड स्थित कृष्णाडोली बड़की बाग के पास मौजूद था तभी तेज बारिश होने पर आकाशीय बिजली उसके शरीर पर गिर जाने से वह झुलस गया है सूचना पर पहुंची चरवा पुलिस ने इलाज हेतु उसे जिला अस्पताल मंझनपुर भर्ती करवाया है।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….