September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली18सितम्बर25*राहुल गांधी ने लगाया वोटरों के नाम डिलीट करने का आरोप, चुनाव आयोग को घेरा*...*

दिल्ली18सितम्बर25*राहुल गांधी ने लगाया वोटरों के नाम डिलीट करने का आरोप, चुनाव आयोग को घेरा*…*

दिल्ली18सितम्बर25*राहुल गांधी ने लगाया वोटरों के नाम डिलीट करने का आरोप, चुनाव आयोग को घेरा*…*

दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा,

”मैं यहां एक दावा करने जा रहा हूं. बहुत ही मजबूत दावा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में. मैं विपक्ष के नेता के तौर पर ये कह रहा हूं.

मैं ऐसे सबूत दिखाने जा रहा हूं जो बिल्कुल साफ़-साफ़ बताते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं ।

जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.”

राहुल गांधी ने इस बारे में कर्नाटक की आलंद सीट का उदाहरण किया.

उन्होंने कहा,” कर्नाटक का एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6,018 वोट हटाने की कोशिश की.

हमें पता नहीं कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए थे. वे 6,018 से बहुत ज़्यादा हैं,

लेकिन किसी को 6,018 वोट हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से पकड़ा गया.

जो हुआ वह यह था कि वहां की बूथ-स्तरीय अधिकारी ने देखा कि उनके अंकल का वोट हटा दिया गया है,

तो उसने जांच की कि उसके अंकल का वोट किसने हटाया, और उसे पता चला कि एक पड़ोसी ने वह वोट हटाया था.”

उन्होंने कहा, ” बूथ स्तरीय अधिकारी ने अपने पड़ोसी से पूछा कि ये कैसे हुआ तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया.

न तो वोट हटाने वाला व्यक्ति (जिसे रिकॉर्ड में दिखाया गया) और न ही जिसका वोट हटा था, उन्हें कुछ पता था.

किसी और ताकत ने प्रक्रिया को हाईजैक कर दिया और वोट हटा दिए.”

इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में कहा था कि देश में वोट चोरी हो रही है और अब एटम बम नहीं हाइड्रोजन बम फटने वाला है.

उनके कहने का मतलब ये था कि वो वोटर लिस्ट में धांधली करने वालों का बड़ा पर्दाफाश करने जा रहे हैं.

Taza Khabar