September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:17 सितम्बर 25 *ब्याज खोरों पर लगाया पति को मानसिक प्रताड़ना का आरोप*

मिर्जापुर:17 सितम्बर 25 *ब्याज खोरों पर लगाया पति को मानसिक प्रताड़ना का आरोप*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:17 सितम्बर 25 *ब्याज खोरों पर लगाया पति को मानसिक प्रताड़ना का आरोप*

मिर्जापुर*जिला मिर्जापुर के थाना कोतवाली शहर (कुशवाहा नगर) की निवासी सुरभि जायसवाल ने पति के गायब होने पर ब्याज खोरों पर लगाया पति को मानसिक प्रताड़ना का आरोप। उन्होंने बताया कि अमित जायसवाल ने ब्याज पर पैसा ले रखा था। प्रतिदिन की तरह अमित जायसवाल दिनांक 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे अपनी दुकान के लिए घर से निकले तो उसके बाद लौटे ही नहीं और ना ही उनकी कोई खोज ख़बर ही मिला। जिसके बाद से आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
पत्नी सुरभि का आरोप है कि व्याज देने वालों ने मेरे पति को मानसिक प्रताड़ना के साथ घर बेचने या आत्महत्या करने के लिए दबाव बना रहे थे। घर से जाने से पहले अमित द्वारा सारी बात आरोपियों के नाम सहित लिखकर घर से निकले थे। अमित की बाइक शास्त्री पुल चौकी के पास लावारिस हाल में मिली थी। जिसके आधार पर पत्नी द्वारा नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन ना तो पति का अभी तक कोई सुराग मिला ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही ही हुई। सुरभि जायसवाल द्वारा जनपद के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई कि आरोपियों पर कार्यवाही के साथ पति को वापस लाने की मांग की।

Taza Khabar