September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर18सितम्बर25*जेल बंदी की पीट पीट कर हत्या मामले पर डिप्टी जेलर सहित सात लोगो पर मुकदमा पंजीकृत

हमीरपुर18सितम्बर25*जेल बंदी की पीट पीट कर हत्या मामले पर डिप्टी जेलर सहित सात लोगो पर मुकदमा पंजीकृत

हमीरपुर18सितम्बर25*जेल बंदी की पीट पीट कर हत्या मामले पर डिप्टी जेलर सहित सात लोगो पर मुकदमा पंजीकृत

 

हमीरपुर से योगेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट upaajtak

हमीरपुर*जनपद हमीरपुर के सुरजपुर निवासी अनिल द्विवेदी की जेल में पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के परिवार के साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता की टीम के संरक्षक श्री जुगुल किशोर तिवारी , हमीरपुर वरिष्ठ नागरिक श्री राजीव शुक्ला, रमाकांत शुक्ल, सहित समस्त कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस व सूरजपुर गांव पहुंच कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया जेलर चांडिल , डिप्टी जेलर संगेश, पुलिस कर्मी अनिल यादव, लंबरदार दिलीप, लंबरदार सफ़ि मुहम्मद, लंबरदार दीपक, राइटर विनय सिंह सहित सभी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया,

Taza Khabar