सहारनपुर17सितम्बर25* मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बांस घाट पर यमुना नदी में दो शव मिलने से मचा हड़कंप…
सहारनपुर: उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में पानी ने अपना कहर बरपा रखा है–पानी में लोगों के बहने की खबरें भी लगातार आ रही है–मिर्जापुर थाना क्षेत्र की यमुना नदी में दो शव पानी में बहकर आए है–थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर बांस के पास कल देर शाम एक महिला का शव मिला था–वही आज फिर एक युवक का शव यमुना नदी के घाट पर पड़ा मिला–सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे–और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए–थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर ने बताया शाम जिस महिला का शव मिला था उसकी पहचान सुंदरी उम्र 35 वर्ष निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है–महिला हरबर्टपुर जिला देहरादून में काम करती थी–जिसका शव पानी में बहकर यमुना नदी किनारे पड़ा मिला–जिस युवक का शव अब मिला है उसकी पहचान नहीं हो पाई है उसकी उम्र करीब 22 वर्ष है–मृतक महिला के परिजन आ रहे है!!ll
रिपोर्ट:नवाजिश खान/ उस्मान अली

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।