अयोध्या15सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[15/09, 3:43 pm] +91 87380 48060: बड़ी खबर
अयोध्या।
एसएचओ पूराकलंदर देवेंद्र सिंह सस्पेंड, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने किया सस्पेंड, कार्यों में लापरवाही के चलते किए गए सस्पेंड, कई मामलों में कर रहे थे लीपापोती, आरोपियों के खिलाफ सही ढंग से नहीं कर रहे थे कार्रवाई, गिरी गाज, किए गए सस्पेंड।
[15/09, 3:44 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अंतरिम फैसला सुनाया।
कोर्ट ने पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
कहा कि कानून पर केवल दुर्लभतम मामलों में ही रोक लगाई जा सकती है। हालांकि, कुछ धाराओं पर रोक लगाई है।
हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने जारी किया वीडियो बयान।
वक्फ संशोधन बिल पर जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक उसका है स्वागत और आभार।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का कुछ कुंठित मानसिकता के लोग ही कर रहे हैं विरोध।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल में लाई गई है पारदर्शिता।
जिससे दबे पिछड़े और वंचित समाज के मुसलमानों को भी मिलेगा लाभ।
भारत के संविधान के अनुरूप ही हो पाएगा कार्य।
पहले वक्फ बोर्ड में आपत्ति करने वाले के पास ही जाना पड़ता था अपनी अर्जी लेकर।
मोदी जी को धन्यवाद वक्फ बिल में तमाम दी गई है बड़ी सुविधाये।
दबे पिछड़े शोषित और वंचित मुस्लिम समाज के लोगों के कल्याणकारी होगा संशोधन बिल– राजू दास हनुमानगढ़ी
[15/09, 4:50 pm] +91 87380 48060: अयोध्या (पूराकलंदर)
कई रात्रि जागने के बाद आज ग्रामीणों ने रात्रि में पकड़ एक सन्दिग्ध को किया पुलिस के हवाले
———————-
पूराकलंदर थानां क्षेत्र में चोरो के मंसूबे थोड़ा बढ़े थे थोड़ा चोरी और ड्रोन का अफवाह उसी बीच ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया था ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए रात्रि भर जागना पड़ता था इसी बीच अरूवावा गाव के पास रविवार को रात्रि एक संदिग्ध को पकड़ लिया जिससे पहचान पूछी गयी तो कई बार मे कई जिले के पते बताने लगा और खुद का आधार न दिखा कर एक महिला का आधार दिखाने लगा सदिग्ध व्यकित के पास कुछ सदिग्ध चीजे भी बरामद हुई जिस पर सूचना देकर युवक को पुलिस को शौप दिया
मामले में पूराकलंदर पुलिस घटना का बारीकी से जांच कर रही है
——————————–
[15/09, 4:55 pm] +91 87380 48060: अयोध्या
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या में निर्माण के नाम्म पर भारी लापरवाही।
अयोध्या में घटिया निर्माण की फिर एक बार खुली पोल।
एयरपोर्ट के डिपार्चर डी1 और d2 के सामने की छत से पानी की बरसात हो रही है।
लाखों रुपए खर्च करके बनी छत बरसात होते ही फववारा बन गई।
दुनिया भर से लोग इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आते हैं। प्रभु श्री राम का दर्शन करने अयोध्या आने वाले लोगों को छत के नीचे ही भीगना पड़ रहा।
अयोध्या में जिस तरह से विकास के नाम पर काम किए गए कहीं ना कहीं उनमें भारी लापरवाही बरती गई है।
कार्यदाई संस्थाओं ने अपनी जेबें भरने के चक्कर में निर्माण के नाम पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया।
अयोध्या को सजाने और संवारने की तमाम योजनाओं और परियोजनाओं में लगातार मिल रही है कमियां।
[15/09, 4:55 pm] +91 87380 48060: *साइबर क्राइम सेल जनपद अयोध्या।*
*साइबर जागरूकता अभियान*
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि साइबर अपराधी धोखाधड़ी के नये नये तरीकों से जनता को गुमराह कर ठगी की जा रही है। अतः साइबर ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान रखना अतिआवश्यक है।
*(1)* सबसे पहले तो यह समझ लें कि ओटीपी तभी आपके मोबाइल पर आता है जब हम किसी लेनदेन/वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, अगर आप कोई लेनदेन नहीं कर रहे हैं फिर भी आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाए तो सतर्क हो जाएं।
*(2)* किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा पेमेंट भुगतान/प्राप्त करने के लिए भेजे गये किसी भी QR Code को स्कैन न करें अन्यथा आपका खाता खाली हो सकता है।
*(3)* क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से बचें। कई एप(Navi, PaySense, Dhani, Nira, Money View, Home Credit, CASHe, Zest Money, mPocket etc.) आपसे बैंकिंग सम्बंधित कागज, फोटो, पैनकार्ड, आधारकार्ड लेकर तत्काल लोन दे रहे हैं एवं बाद में आपकी निजी जानकारियां सार्वजनिक पोर्टल पर शेयर कर आपको ब्लैकमेल कर सकते/रहे हैं। इसलिए ऐसे लोन लेने से बचें।
*(4)* लॉटरी, केबीसी, आवास दिलाने के नाम पर जनता को गुमराह कर उनसे बैंक सम्बन्धित जानकारी/आधार कार्ड/पैनकार्ड/फोटो लेकर ठगी की जा रही है। किसी भी प्रकार के लालच में आकर किसी को पैसे न दें।
*(5)* किसी भी प्रकार की बैंकिग सहायता के लिए गूगल द्वारा मिले नंबरों पर सम्पर्क न करें, बैंक द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरो पर ही संपर्क करें।
*(6)* किसी भी अंजान नंबर से आई कॉल पर सामने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की निजी/गोपनीय जानकारी न दें अन्यथा आपसे ठगी की जा सकती है।
*(7)* BSNL सिम धारकों के पास अक्सर सिम बंद या केवाईसी समाप्त/अपडेट के मैसेज आते हैं जिसमें एक संदिग्ध मोबाइल नंबर रहता है। ऐसे मैसेज आने पर घबरायें नहीं और न ही दिए गए नंबर पर कॉल करें।
*(8)* जनपद के सभी दुकानदारों से अपील है कि अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल/व्हाटसअप के माध्यम से कोई भी सामान का आर्डर न लें और न ही पैसों के लेनदेन हेतु QRकोड को स्कैन करें/न ही भेजे गए लिंक पर क्लिक करें। अन्यथा आपको गुमराह कर आपसे ठगी की जा सकती है।
*(9)* सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाटसअप) पर किसी भी अंजान व्यक्ति से मि़त्रता न करें अन्यथा आप ब्लैकमेलिंग/साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
*(10)* विभिन्न सोशल साइट्स पर सस्ते/लुभावने ऑफर दिखाकर आपको गुमराह किया जाता है। इससे बचें। साइबर ठग आपसे ठगी कर सकते हैं।
*(11)* किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- व्हाटसअप, फेसबुक, मेसेंजर, टिवटर, टेलीग्राम आदि पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी यथा-एटीएम पासवर्ड, खाता संख्या, यूपीआइ पिन, पासवर्ड इत्यादि गोपनीय बातों को कभी भी शेयर/पोस्ट न करें।
*(12)* QR Code स्कैन करने से हमेशा आपके खाते से पैसे कटते हैं। अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए QR Code स्कैन न करें।
*रिटायरमेंट/पेंशनरों के लिए साइबर सुरक्षा टिप्स-*
*(1)* रिटायरमेंट होने के बाद बैंक सम्बन्धित निजी जानकारी जैसे- बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड किसी को न दें।
*(2)* पेंशनर खाते में कोई भी समस्या आने पर गूगल से नंबर निकाल कर कॉल न करें। इसके लिए ट्रेजरी कार्यालय जाकर ही संपर्क करें ताकि ठगी न हो सके।
*(3)* सभी पेंशनर अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से अपडेट रखें एवं एटीएम कार्ड का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें।
*(4)* साइबर अपराधी रिटायरमेंट के पैसे ट्रांसफर करने के लिए गुमराह कर वेरिफिकेशन कोड/ओटीपी मांगते हैं, इसलिए फोन पर किसी को कुछ न बतायें।
*(5)* पेंशनर होने के बाद बैंक में जाकर अपनी निजी जानकरी किसी अजनबी के साथ शेयर न करें अन्यथा वहां मौजूद शख्स भी फर्जीवाड़ा कर सकता है।
*(6)* किसी अजनबी के द्वारा कहने से फोन कॉल पर कोई भी एप इन्स्टाल न करें, इससे आपका फोन हैक हो सकता है।
*(7)* अब ट्रेजरी विभाग की तरफ से फोन कॉल पर कोई जानकसारी नहीं मांगी जाती है, इसलिए ऐसी कॉल आने पर तुरंत कॉल कट कर दें।
*(8)* फोन पर बात करते हुये बैंक से सम्बन्धित कोई काम न करें, इसके लिए सीधे बैंक या ट्रेजरी कार्यालय में जाएं।
*किसी भी प्रकार की साइबर अपराध से सम्बंधित सहायता के लिए 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर विजिट करें।*
[15/09, 4:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह आज अयोध्या पहुंचे।
सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता – निराश्रित गोवंश सड़क और खेतों में न दिखें।
सभी निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में रखने की योजना पर काम तेज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य – किसानों की आय दोगुनी करना।
खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी आय बढ़ाने पर जोर।
1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में पशुपालन विभाग की अहम भूमिका।
सरकार द्वारा अनुदान योजना – एक गाय पर ₹40 हजार, दो गायों पर ₹80 हजार।
विपक्ष पर हमला – धर्मपाल सिंह बोले विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा।
[15/09, 4:56 pm] +91 87380 48060: *साइबर अपराधों से बचाव हेतु मुख्य बिन्दुः-*
1- बैंक कर्मचारी/अधिकारी कभी भी फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं। किसी को भी कॉल पर बैंक डिटेल्स न दें।
2- किसी भी तरह के ऑफर/लॉटरी निकलने के नाम पर लालच/झांसे में न आएं। ऑफऱ देने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
3- अज्ञात नंबर से कॉल आने पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर न दें और न ही किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम नंबर न बताएं अर्थात उसके बहकावे में न आएं।
4- किसी अजनबी से एटीएम से रुपये न निकलवाएं। बैंक या एटीएम पर किसी अजनबी से मदद न मांगे। यदि बैंक या एटीएम पर कोई अजनबी मददगार बनता है तो पुलिस स्टेशन या पुलिस सहायता नंबर 112 पर फोन करें।
5- अपना बैंक एकाउंट नंबर/पासवर्ड आदि किसी को न बताएं एवं अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें।
6- फेसबुक, टिव्टर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल आईडी का मजबूत पासवर्ड रखें, सरल पासवर्ड न रखें।
7- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए अंजान नंबर से आयी काल पर कोई जानकारी न दें/बताएं।
8- आधार कार्ड के उपयोग हेतु फिंगर प्रिंट आवश्यक है इसलिए अपने फिंगर प्रिंट किसी भी व्यक्ति को न दें।
9- फेसबुक पर किसी भी अजनबी व्यक्ति को ना तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें ओर ना ही स्वीकार करें।
10- अगर आपके पास बिजली बिल/कनेक्शन कटने के संबंध में कोई मैसेज आता है तो उस मैसेज में दिये गये नंबर पर बिल्कुल भी काल न करें।
11- आपको कुछ आकर्षक गिफ्ट या इनाम ऑफर करे तब आप अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक अकाउंट नंबर या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी न भरें।
12- बैंक संबंधी सहायता के लिए कभी भी गूगल से नंबर न खोजें। केवल बैंक द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरो पर ही काल करें।
साइबर धोखाधड़ी से सम्बंधित सहायता के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें एवं cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें।
आशा है कि अगर आप इन सभी बिंदुओं पर गौर करते हैं तो आप साइबर अपराध के शिकार होने से बच सकते हैं।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):