अमेठी14सितम्बर25*पति ने पत्नि को प्रेमी संग किया विदा.. विवाह क़े 6 माह बाद ही टूटा रिश्ता, डरा सहमा पति खुद ही फेरे कराता दिखा
UP क़े अमेठी मे 6 माह पहले शिव शंकर की शादी उमा से हुई थी। विवाह क़े बाद भी वह अपने Ex बॉयफ्रेंड को नही भुला पा रही थी। पति को जानकारी हुई तो उसने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उमा अपने प्रेम संबंध से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। साथ में यह डर भी सताने लगा कि कहीं विवाद बढ़कर गंभीर रूप न ले ले।
बेचारा पति क्या करता…
प्रेमी से ही करा दी शादी
आखिरकार, आपसी सहमति के बाद शिवशंकर ने पत्नी उमा को उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विदाई औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के एक मंदिर में सम्पन्न हुई, जहां बाकायदा वरमाला पहनाकर सिंदूर लगवाया गया और दोनों को सामाजिक रूप से पति पत्नी की मान्यता दिलाई गई।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश