November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14सितम्बर25*🅰️ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगी पंचायत चुनावों की सरगर्मियां, बैठकों के दौर शुरू*

सहारनपुर14सितम्बर25*🅰️ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगी पंचायत चुनावों की सरगर्मियां, बैठकों के दौर शुरू*

सहारनपुर14सितम्बर25*🅰️ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगी पंचायत चुनावों की सरगर्मियां, बैठकों के दौर शुरू*

*🅰️गलत व्यक्ति का चयन प्रधान के लिए किया तो हो जाएगा पांच साल के लिए बंटाधार*

 

*तल्हेडी बुजुर्ग:* उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के चुनावो का समय जैसे जैसे नजदीक आता दिखाई दे रहा है वैसे वैसे गांव देहात में पंचायतों का दौर तेजी से शुरू हो चुका है। *गांव के हर नुक्कड़* पर राजनीति करने वाले लोग अपनी चुनावी ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। इन बैठकों में जातिय समीकरण की जोड़-तोड़ पर विशेष चर्चाएं करना मुख्य विषय है जिसमें हर व्यक्ति अपने पास वोटों का भण्डार बताकर अपना वर्चस्व स्थापित करने में लगा हुआ है। *जानकारी के मुताबिक* आगामी वर्ष 2026 के मार्च व अप्रैल माह में चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी गांव में जातिय सीट निर्धारित नहीं की गई है। चुनाव आयोग द्वारा सभी गांवों में वोट परिसीमन का कार्य कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों को वोट देने का अधिकार मिलेगा। आपको बता दें कि इस चुनावी रणभेरी में ग्राम प्रधान बनने के लिए राजनीतिक लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाकर वोटरों को अपने पक्ष में लेने के लिए तन मन और धन से जुटे हुए हैं। *बुद्धिजीवियों का कहना है कि* गांव के लोगों को समझदारी को समझदारी के साथ अपने ग्राम प्रधान का चयन करना है। गांव की तरक्की तभी सम्भव है जब एक सुयोग्य और सक्षम व्यक्ति प्रधान पद पर काबिज होगा अन्यथा शासन द्वारा मिली निधि का दुरुपयोग करने में राजनीतिक लोगों को महारत हासिल है। ग़लत व्यक्ति का चयन गांव की तरक्की में सबसे बड़ा बाधक सिद्ध होता है इसलिए सोच समझकर ही मतदान करें।

Taza Khabar