सहारनपुर13सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सहारनपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
*➡️थाना सदर बाजार,थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना मण्डी,थाना नकुड थाना नानौता प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते*
*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण*
*➡️इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने मात्र 3 दिन में पकड़ा वाहन चोर,चोरी की बाईक हुई बरामद,पकड़ा गया वाहन चोर एनडीपीएस एक्ट सहित 3 मामलों में पहले भी जा चुका है जेल*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,10 लाख रुपए की अवैध स्मेक पकडी*
*➡️इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा एक बड़ा स्मेक तस्कर,102 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
*➡️पकड़ा गया स्मेक तस्कर नौशाद पहले भी मर्डर/प्राण घातक हमला/गौवध अधिनियम/पशु क्रूरता/आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट सहित 11 पंजीकृत मामलों में जा चुका है जेल*
*➡️इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की ही पुलिस टीम की एक और बड़ी कार्रवाई,एक बड़ा चरस कारोबारी 350 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शातिर वाहन चोर,चोरी की मोटर साइकिल बरामद*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के बाद पकड़े 2 शातिर वारंटी*
*➡️थानाध्यक्ष विनय शर्मा की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित युवक गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा,स्थानांतरण के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अध्यापक*
*➡️इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की एक और बड़ी कार्रवाई,एक महिला वारंटी हुई गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम ने पकड़ा,बड़े अपराधिक इतिहास वाला चरस तस्कर,250 ग्राम अवेध चरस बरामद*
*➡️थाना नकुड प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शराब माफिया,12 बोतल अवैध देशी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद*
*➡️थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने जनता के सहयोग से पकड़ा एक पशु चोर,एक भैंसा,कटडा बरामद*
*सहारनपुर*/
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर छोटे/बडे अपराधियों पर अपना कड़ा शिकंजा कसने वाले *थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव* के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने मात्र 3 दिन किया वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण।पुलिस ने एक वाहन चोर की गिरफ्तारी करते हुए एक चोरी की बाईक बरामद की।आपको बता दें,कि गोल्डन कालोनी निवासी मौहम्मद मुंतजिर ने 10 सितम्बर 2025 को थाना सदर बाजार मे एक लिखित तहरीर देते हुए किसी अज्ञात वाहन चोर पर उसकी बाईक चोरी करने का आरोप लगाया था।जिस मामले पर *इंस्पेक्टर कपिल देव* ने एक पुलिस टीम का गठन कर वाहन चोर की तलाश में लगा दी।आज *इंस्पेक्टर कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनेन्द्र कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान गंगौह बस अड्डे से पथरिया पीर की और जाने वाले कच्चे रास्ते से एक बाईक चोर को उस समय पकड़ा,जब यह बाईक सवार चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक लेकर भागने लगा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर इस वाहन चोर का पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इसे बाईक सहित पकड़ लिया।जिसके कब्जे से चोरी की बाईक भी बरामद कर ली गई।पकड़ा गया यह वाहन चोर पहले भी एनडीपीएस एक्ट सहित तीन पंजीकृत मामलों में जेल जा चुका है।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आज एक बड़े स्मेक तस्कर की गिरफ्तारी करते हुए पकड़ी लगभग 10 लाख रूपए की अवैध स्मेक।पकड़ा गया यह नशा तस्कर पहले भी अनगिनत संगीन अपराधो में जा चुका है जेल।आपको बता दें,कि *इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित* के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जाकिर खान अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बल्ला माजरा के पास चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहा एक संदिग्ध चैकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए इसे बल्ला माजरा तिराहे पर घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।पकड़े गए नशा तस्कर के पास 102 ग्राम अवैध स्मेक देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।इस स्मेक की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।पकड़ा गया यह नशा कारोबारी पहले भी 11 बार अनगिनत संगीन मामलों में जा चुका है जेल।इसके अलावा *इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित* की ही पुलिस टीम ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक चरस कारोबारी को किया गिरफतार।जिसके पास से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।पकड़ा गया यह चरस तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में दो बार जा चुका है जेल।आपको बता दें,कि *इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित* के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कस्बा चौकी प्रभारी अतुल कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ तीतरो रोड पर चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहा एक संदिग्ध पुलिस टीम को देखते ही तेजी के साथ चलने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने भी इसका पीछा करते हुए आशीर्वाद एन्क्लेव कालोनी के पास से इस चरस कारोबारी मनुव्वर उर्फ चोना पुत्र महबूब उर्फ बूबा निवासी कस्बा गंगौह को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके कब्जे मौके से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान नकुड रोड से माजरी कला की और जाने वाले रास्ते से एक शातिर वाहन चोर को उस समय घेराबंदी के दौरान पकड़ा,जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही यह बाईक चोर अपनी बाईक तेजी के साथ दौड़ाता हुआ भागने लगा, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।जिसके पास से चोरी की बाईक भी बरामद की गई।पकड़ा गया यह शातिर वाहन चोर पहले भी अनगिनत मामलो में जा चुका है जेल।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम सजल यादव ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों वहाब पुत्र जुल्फाम एवम रियासत पुत्र महमूद दोनों ही निवासी ग्राम भूलनी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थानाध्यक्ष विनय शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक शुभम चौधरी एवम अनिल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम बडकला को ग्राम भैंसराऊ से अलावलपुर की और जाने वाले कच्चे रास्ते से किया गिरफतार।जबकि काफी मशक्कत के बाद थाना फतेहपुर पुलिस ने अपह्त युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक सहायक अध्यापक अमित राठी पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर दोघट बागपत को होटल ग्रीन व्यू गांव बाडवाला आरामशीन वाला चौराहा गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे स्थित शिव मंदिर चकरोता रोड विकास नगर से किया गिरफतार।इस सहायक अध्यापक पर आरोप है,कि इसने अपनी एक महिला सहपाठी सहित चार लोगो के साथ मिलकर स्थानान्तरण के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करते हुए 12 लाख 20 हजार रूपए हड़पे थे।जिस मामले पर थाना मण्डी पुलिस ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए इस सहायक अध्यापक को गिरफतार कर लिया।इसके अलावा *इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक महिला शातिर वारंटी साबिया पत्नी शाहबान निवासी मुर्सलीन ताज कालोनी खाताखेडी को किया गिरफतार।इसके अलावा *इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेंद्र भडाना ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मण्डी समिति कुढा घर के पास से एक चरस कारोबारी सद्दाम पुत्र शराफत उर्फ कुक्कू निवासी गली नम्बर 6 खाताखेडी को उस समय पकड़ा,जब पुलिस टीम को देखते ही घबराहट में सद्दाम भाग खड़ा हुआ लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके कब्जे मौके से 250 ग्राम नाजायज चरस बरामद की गई।पकड़ा गया यह चरस तस्कर पहले भी अनगिनत संगीन मामलों में जेल जा चुका है।जबकि *थाना नकुड प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवम् ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान ईदगाह के पास नई बस्ती क़स्बा नकुड से एक शराब माफिया सादाब पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला बंजारन नई बस्ती को 12 बोतल अवैध देशी शराब चंडीगढ़ मार्का को किया गिरफतार।पकड़ा गया यह शराब तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट एवम आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह एवम जसपाल सिंह ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम माधोपुर से एक भैंसा चुराते पशु चोर इंतजार पुत्र लतीफ निवासी कस्बा नानौता को जनता के सहयोग से किया गिरफतार।जिसके पास चोरी का भैंसा बराबद किया गया।पुलिस ने गस्त के दौरान इस भैंसा चोर को पकड़ा।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
More Stories
सहारनपुर16अक्टूबर25*18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए आतिशबाज़ी की बिक्री हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*जागरूक बेहट विधायक उमर अली खान को हज़ारों लोगों का सलाम और धन्यवाद