कानपुर देहात। 12 सितम्बर 2025*किसानों की समस्याओं को समझते हुए की पहल, खाद वितरण व्यवस्था पारदर्शी बनाने पर दिया जोर*
किसानों की जरूरतों को देखते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला ने शुक्रवार को स्वयं सहकारी समिति रैपालपुर में बैठकर किसानों को यूरिया खाद का वितरण कराया। लंबे समय से खाद की मांग को लेकर किसानों में चिंता बनी हुई थी। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला ने तत्काल सोसायटी पहुचकर व्यस्थाओं की समीक्षा की और खुद मौके पर बैठकर एक- एक किसानों को खाद वितरण कराई। मंत्री ने कतार में खड़े किसानों से सीधे संवाद किया और उनकी परेशानियां सुनी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी किसान खाद से वंचित न रहे और वितरण प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से की जाये। खाद वितरण के दौरान मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी मेहनत से समाज का पेट भरता है। ऐसे में खाद जैसी बुनियादी जरूरतों में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर सोसायटी का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा और अगर कहीं अनियमितता पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी। किसानों ने राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की इस पहल का स्वागत किया और आभार जताया। किसानों का कहना था कि मंत्री जी ने खुद मौके पर बैठकर खाद का वितरण कराया, जिससे न केवल पारदर्शिता बनी बल्कि किसानों में विश्वास भी बढ़ा है। सोसायटी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी मंत्री प्रतिभा शुक्ला की उपस्थिति में वितरण कार्य को तेजी से शुरू किया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला की इस पहल की चर्चा पूरे जिले में हैं और इसे किसानों के हित मे उठाया गया सकारात्मक कदम माना जा रहा हैं। इस मौके पर अध्यक्ष बीनू मिश्रा, बउवन द्विवेदी, अंकित परमार, करन, श्यामू कठेरिया, बृजेन्द्र सिंह, शील शुक्ला, गोलू मिश्रा, गंगा नारायण मिश्रा, नोबूल सिंह, राजा सविता आदि मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।