मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:11 सितम्बर 25 *पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर जागरूकता मेला का आयोजन*
मिर्जापुर*आज सिटी क्लब में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर जागरूकता मेले का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके आयोजक में शामिल मंगलम मार्केटिंग, ए बी मार्केटिंग और मित्तल मार्केटिंग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना के तहत पहले 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 1.30 लाख और 3 किलोवाट के लिए 1.80 लाख रुपये एडवांस जमा करने पड़ते थे, जिसके बाद सब्सिडी मिलती थी। अब रेस्को मोड में सरकार की पंजीकृत वेंडर फर्में बैंक सहयोग से बिना किसी अग्रिम भुगतान के सोलर सिस्टम स्थापित करेंगी। सोलर से बिजली बिल लगभग शून्य होने के बाद मात्र 600 से 800 रुपये मासिक किस्त देनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा और ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। केशरी ने सभी नागरिकों से इस पहल में शामिल होकर स्वच्छ ऊर्जा और उज्ज्वल भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*