लखीमपुर खीरी10सितम्बर25*LMP- आज से खीरी जिले को एक और बड़ा तोहफा
लखीमपुर खीरी*गोला रोड पर चलना है तो बिना सुविधाओं के जेब कटवाइये
फरधान वाला टोल आज सुबह 8 बजे से चालू हो गया है
लखीमपुर से गोला वाले मार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है
दोनों फ्लाईओवर भी अधूरे पड़े हैं ,सड़कें टूटी पड़ी हैं , दोनों ओवर ब्रिज के नीचे दोनों साइड वाली रोड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है क्रॉसिंग बंद होने पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती हैं , उसके बाद भी टोल प्लाजा चालू कर दिया गया है
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों ही एक मामले NHAI को फटकार लगाई थी कि बिना सुविधाओं के आप टोल कैसे ले सकते हैं

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।