जालौन9सितम्बर25*किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन किया।
जालौन से देवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट यूपीआजतक
जालौन। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद किसान जुलूस के रूप में नगर के विभिन्न मार्गों से होकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने 15 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।
खाद, पानी, बिजली, चकरोड आदि की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने नवीन गल्ला मंडी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद किसान जुलूस की शक्ल में बाइक, ट्रैक्टर और कारों पर सवार होकर छत्रसाल रोड, झंडा चौराहा, सब्जी मंडी, तहसील रोड, देवनगर चौराहा होकर ब्लॉक परिसर में पहुंचे। तजहां जिला मंत्री आनंद द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह गुर्जर, विष्णु सिंह चौहान, सुशील तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गल्ला मंडी में धान की खरीद के भुगतान में दो प्रतिशत कटौती और बोरी में दो चार किलो अधिक तौलकर किसानों का शोषण न किया जाए। खेतों तक जाने वाले चकरोडों को पक्का कराया जाए ताकि बारिश आदि के मौसत में किसानों को खेतों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। माधौगढ़ में गन्ना मिल का संचालन पुनः शुरू कराया जाए। आरोप लगाया कि उप्र बीज विकास निगम एवं सीड कॉर्पोरेशन व उद्यान विभाग द्वारा बीज वितरण में 10 से 20 फीसदी मिक्सचर बीज की बिक्री की जा रही है, उसे बंद कराया जाए। कई स्थानों पर अस्थाई गोशालाओं को बंद कर दिया गया है। लेकिन वहां के पशुओं को अन्यत्र गोशाला में स्थानांतरित नहीं किया गया है। जिससे अन्ना पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने मांग करमते हुए कहा कि अन्ना पशुओं को अन्यत्र गोशालाओं में स्थानांतरित किया जाए। प्रकार नलकूपों को 10 घंटे बिजली दिए जाने के आदेश हैं। लेकिन हकीकत में किसानों को सात से आठ घंटे ही बिजली मिल रही है। इसमें भी लो वोल्टेज की समस्या अधिक है। उन्होंने नलकूपों को 24 घंटे बिजली दिए जाने की मांग की है। समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर इंद्रपाल सिंह गुर्जर, लल्लू पाल, लाल बहादुर सेंगर, गुड्डू प्रधान, पवन कुमासर, संजीव कुमार, दीपू गुर्जर, कुमकुम गुर्जर, गोपालजी मिश्रा, बृजेश शुक्ला, मोनू शुक्ला, अनुज दीक्षित, पटेल भदौरिया आदि मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी10सितम्बर25*मॉरीशस के पीएम का आज से तीन दिवसीय काशी दौरा*
उज्जैन10सितम्बर25*शिप्रा नदी हादसा तीन दिन बाद महिला आरक्षक का शव और कार बरामद,
गोरखपुर10सितम्बर25*कब्जामुक्त कराएं जमीन, दबंगों को सिखाएं कानूनी सबक : मुख्यमंत्री*