कौशाम्बी9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
[09/09, 9:25 pm] +91 72030 25344: *हेलमेट नहीं लगाया बाइक सवार तो अपराधी की तरह पकड़ कर ले गई पुलिस*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के अर्का महावीर पुर पुलिस चौकी अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार अस्पताल जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोक लिया और बाइक सवार के साथ पुलिस के जवानों ने गाली गलौज देते हुए मारपीट किया है इतना ही नहीं बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार का चालान करके उन्हें दंड देने के बजाय अपराधी की तरह उन्हें पकड़ करके चौकी पुलिस अपने साथ ले गई है बाइक सवार को पुलिस के ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पकड़े गए युवक के साथ दो पुलिस वाले भी हैं बाइक में तीन लोगों के साथ पुलिस वाले जा रहे हैं क्या यह कानून का उल्लंघन नहीं है लेकिन आम जनता बाइक में तीन आदमी चले तो वह बड़ा अपराधी हो जाता है पुलिस वाले तीन आदमी चले तो वह अपराध नहीं होता है बाइक सवार पुलिस से कह रहा है कि तुम गला दबा के मार रहे हो तुम गाली गलौज कर रहे हो और पुलिस वाले घसीट कर अपने साथ लेकर उसे चले गए है अब सवाल उठता है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था तो उसका चालान कर दिया जाना चाहिए उस पर जुर्माना लगा दिया जाना चाहिए वह कोई अपराधी नहीं था जिससे उसे पुलिस अपराधियों की तरह जबरिया पकड़ कर ले गई है वाहनों की जांच के नाम पर पुलिस बड़ी वसूली कर रही है और केवल वसूली के लिए वाहन चालकों पर आतंक अत्याचार चौकी पुलिस कर रही है जबकि जिले में तमाम पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पूरे दिन बिना हेलमेट लगाए सड़क पर बाइक चलाते हैं लेकिन बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर क्या इसी तरह का बर्ताव चौकी पुलिस करेगी इसका जवाब आम जनता चाहती है
[09/09, 9:29 pm] +91 99191 96696: *स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, रोजगार परक प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास पर दिया गया बल*
*कौशांबी।* विकासखंड मूरतगंज के ग्राम पंचायत काजीपुर जुनेदपुर में विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश-2047 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता श्रीमती अर्चना चंद्र सेवानिवृत्त प्रोफेसर रज्जू भैया विश्वविद्यालय,प्रयागराज के द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ संवाद कर उन्हें आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, रोजगार परक प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में आयोजन के नोडल अधिकारी/ उपायुक्त स्वतःरोजगार सुखराज बंधु, खंड विकास अधिकारी मूरतगंज गिरिजेश प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) अनिल त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जैनेंद्र कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक हिमांशु मौर्य,समूह सखी,बैंक सखी, विद्युत सखी, कृषि आजीविका सखी उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के द्वारा उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को भी मुख्य अतिथि को दिखाया गया,जिसकी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशंसा की गई वह भेंट स्वरूप समूह के सदस्यों द्वारा उन्हें समुह द्वारा निर्मित उत्पाद भेट के रूप में प्रदान किया गया।
[09/09, 9:29 pm] +91 99191 96696: *जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं मोटे आनाज की खेती को बढ़ावा देने से निश्चित ही होगा उत्तर प्रदेश विकसित एवं समर्थ-श्रीमती अर्चना चन्द्रा*
*कौशांबी।* समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान के अंतर्गत प्रबुद्धजन समिति की सदस्य सेवानिवृत प्रोफ़ेसर श्रीमती अर्चना चन्द्रा ने नोडल अधिकारी के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया।
इस कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 अजय कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा विगत वर्षो में किये गए कार्यो को प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। कृषि विज्ञान केन्द्र जनपद के कृषक समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि केवीके द्वारा 20000 से अधिक कृषको को प्रशिक्षित किया गया। 1283 प्रसार कार्यकर्ता को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 68 प्रक्षेत्र परीक्षण (ओ.एफ़.टी.) किया गया। कुल सं० 2760 प्रक्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 4435 कुंतल बीज उत्पादन किया गया। विभिन्न फसलो यथा धान, गेंहू, सरसों, उर्द एवं मूंग का लगभग 220000 पौध रोपण सामग्री तैयार करते हुए कृषको को प्रदान किया गया। 118200 कृषको को मोबाईल द्वारा कृषि परामर्श प्रदान किया गया। 2267 मृदा परीक्षण किया गया। 73739 कृषको को प्रसार गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभाग कराया गया। लाइवस्टाक के क्षेत्र में लगभग 12882 संख्या में मछली स्पान, चूजा इत्यादि का उत्पादन किया गया। बीज उत्पादन कार्यक्रम से जनपद में बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी एवं बीज प्रतिस्थापन दर को बढ़ाने में सहायता प्रदान की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जनपद में वर्ष भर में चार फसल (मक्का-आलू-गेंहू-मूंग) की नई फसल पद्धति को बढ़ावा दिया गया, जिससे कृषको की आय बढ़ी। धान, गेंहू एवं सरसों को ऊसर रोधी प्रजातियों का बीज उत्पादन करते हुए जनपद में बढ़ावा दिया गया जिससे कृषको की आय बढ़ी। केवीके अनुसंधान प्रक्षेत्र में प्रकृतिक खेती, जैविक खेती एवं परम्परागत खेती का परीक्षण करते हुए तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है। एससीएसपी योजना के अंतर्गत 14 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गयी, जिससे कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा मिला एवं ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी मिला। आर्या परियोजना के द्वारा बीज उत्पादन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन उद्यम से स्वरोजगार के अवसर को बढाकर ग्रामीण युवाओं का शहर की तरफ पलायन को कम किया गया। निकरा परियोजना के द्वारा चयनित गाँव में ऊसर रोधी तकनीक को प्रयोग करते हुए ऊसर भूमि को हरा-भरा किया गया। अमरुद फसल में विल्ट डिजीज को नियंत्रित करते हुए सम्बंधित तकनीक को जनपद में बढ़ावा दिया गया। केला में मिर्च फसल का अन्तः सस्यन करते हुए कृषको की आय बढाई गयी। अमरुद के बाग़ में हल्दी फसल का अन्तः सस्यन करते हुए कृषको की आय बढाई गयी।
प्रबुद्धजन समिति की सदस्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषको के लिए बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं मोटे आनाज की खेती को बढ़ावा देने से निश्चित ही उत्तर प्रदेश विकसित एवं समर्थ हो पायेगा। उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के लिए कृषको एवं महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित हो। एफ.पी.ओ. के माध्यम से मूल्य संवर्धन को बढ़ावा दिया जाना चाहिये।नोडल आधिकारी/उपायुक्त स्वतः रोजगार ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषको को कृषि के बदलते स्वरुप को अपनाते हुए उन्नतिशील खेती करना चाहिए तथा कृषक भाई खेती के साथ-साथ पशुपालन अवश्य करेंद्य कृषको के एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
[09/09, 9:29 pm] +91 99191 96696: *मण्डलायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद*
*कौशांबी।* मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ग्राम पंचायत-चिल्ला सहबाजी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। जयदुर्गे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बताया गया कि उन्हें मशरूम की खेती करनी है, इसका प्रशिक्षण दिलाया जाय, जिस पर मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी, चायल को निर्देशित किया कि तत्काल प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाय। श्रीमती विन्द्वेश्वरी देवी ने अवगत कराया कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित पानी टंकी से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि दिनांक 25.12.2025 तक शत-प्रतिशत पानी की टंकी से सप्लाई ग्राम पंचायतों में शुरू करवा दिया जायेगा। मो. अर्श ने अवगत कराया कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में पाईपलाइन खुदाई के दौरान मस्जिद से लेकर सुनीता के घर तक रोड एवं नाली खराब हो गई है, जिसे बनवाया जाना अति आवश्यक है, जिस पर मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को तत्काल प्रभाव से बनवाये जाने के निर्देश दिए। श्रीमती मोहिनी देवी ने अवगत कराया कि उन्हें पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जानकारी नहीं है, जिस पर उन्हें पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती देवकली ने अवगत कराया कि गाटा संख्या-77 एवं 78 में से गाटा संख्या-77 में उनका नाम दर्ज नहीं है, जबकि गाटा संख्या-78 में उनका नाम दर्ज है। गाटा संख्या-77 में नाम दर्ज कराये जाने के साथ-साथ कब्जा दिलवाने एवं खतौनी जारी किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित लेखपाल को इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
*वर्मी कम्पोस्ट का कराया जाय प्रचार-प्रसार*
*कौशांबी* मंडलायुक्त ने चिल्ला सहबाजी में बनवाये गये वर्मी कम्पोस्ट के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि 02 टन वर्मी कम्पोस्ट बनकर तैयार है, जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि वर्मी कम्पोस्ट का लोगों में प्रचार-प्रसार कराते हुए इसकी बिक्री कराते हुए ग्राम पंचायत का राजस्व बढ़ाया जाय।
[09/09, 9:29 pm] +91 99191 96696: *मण्डलायुक्त ने ग्राम पंचायत-चिल्ला सहबाजी का किया निरीक्षण*
*मण्डलायुक्त ने किया ऑगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण*
*कौशांबी।* मण्डलायुक्त, प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने आज ग्राम पंचायत-चिल्ला सहबाजी का निरीक्षण किया मण्डलायुक्त द्वारा ऑगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मौके पर वजन मशीन नहीं पायी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अवगत कराया कि वजन माप यंत्र को टीकाकरण स्थल पर ले जाया गया है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों से लिखित प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिया जाय कि उनके द्वारा पोषण टैंकर में भरी गयी समस्त विवरण सही है और रैण्डम आधार पर इसका सत्यापन भी कराया जाय। सत्यापन के दौरान अन्तर पाये जाने पर सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री का वेतन अवरुद्ध किया जाय।
*मण्डलायुक्त ने किया कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण*
*कौशांबी* मण्डलायुक्त ने कम्पोजिट विद्यालय चिल्ला सहबाजी के निरीक्षण के दौरान निपुण तालिका का अवलोकन किया एवं कार्यरत समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया कि सितम्बर माह में पाठ्यक्रम के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के दक्षताओं के अनुसार प्रतिदिन नियमानुसार निपुण तालिका का अवलोकन किया जाय। उन्होंने रसोई घर के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन में दाल, चावल बना था, जो मीनू के अनुसार सही पाया गया। कक्षा-02 की छात्रा सुश्री सविता देवी से अंग्रेजी में नाम पॅूछा गया। साथ ही उसी कक्षा में अध्ययनरत ऋषि नाम के विद्यार्थी से उसके नाम का अर्थ पूछा गया, तो छात्र द्वारा अपने नाम का अर्थ सही बताया गया।
*मण्डलायुक्त ने किया मॉडल शॉप का निरीक्षण*
*कौशांबी* मण्डलायुक्त ने ग्राम पंचायत चिल्ला सहबाजी में स्थित मॉडल शॉप के निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वजन मशीन का मापांकन कराया जाय। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत-दानियालपुर में कोटा निलम्बित चल रहा है, जिसके दृष्टिगत उन्हांने जिला पूर्ति अधिकरी को संज्ञान लेते हुए तत्काल कोटा बहाली के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरोग्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ए.एन.एम. एवं आशा की एम.ओ.आई.सी. प्रत्येक महीने बैठक कर समीक्षा करें।
*मण्डलायुक्त ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं*
*कौशांबी* मण्डलायुक्त ने चिल्ला सहबाजी में निर्मित पंचायत भवन में बैठक की। उन्होंने ग्रामीण मो० उबैद द्वारा अम्बेडकर पार्क के पास साफ-सफाई कराये जाने के मॉग पर ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिव को निर्देशित किया कि अम्बेडकर पार्क की तत्काल वृहद रूप से साफ-सफाई करवा दिया जाय। उन्हांने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि अम्बेडकर पार्क की साफ-सफाई होने के उपरान्त निरन्तर स्वच्छता बनाये रखें। उन्हांने ग्रामवासी अरई लाल द्वारा रामदीन के घर से पीपल के पेड़ तक 250 मीटर रोड बनवाये जाने की मॉग पर सचिव को नियमानुसार कराये जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राम सरेमन द्वारा अवगत कराया गया कि राम बहोरे के घर के पास लगे हैण्डपम्प में सबमर्सिबल लगा हुआ है, जिस पर उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि इस हैण्डपम्प से तत्काल सबमर्सिबल हटवाकर हैण्डपम्प को पुनः चालू करवाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[09/09, 9:36 pm] +91 99562 82731: *पान की दुकान बनी शराब बीयर बार*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में एक शराब के ठेके के बगल में पान की दुकान शराब बीयर बार बन गई है जबकि शराब ठेके के पर शराब पीने पर पूरी तरह से सरकार ने रोक लगाई है शराब खरीद कर घर ले जाने के लिए ठेका खोले गए हैं लेकिन ठेका के बगल में पान की दुकान खोलकर बैठने वाला यह व्यक्ति पान की दुकान की आड़ में बीयर बार खोल कर बैठा है और दुकान में पूरे दिन शराब पीने वाले बोतल लेकर बैठ जाते हैं और शराब पीने के बाद सड़क पर उतरकर नशे की हालत में वह उपद्रव करते हैं लोगों से झगड़ा लड़ाई करते हैं मारपीट करते हैं लेकिन आबकारी विभाग से लेकर के पुलिस तक को इस तरह बीयर बार की जानकारी होने के बाद भी पान की दुकान की आड़ में चलने वाले शराब बीयर बार पर रोक नहीं लगाई गई है आखिर सवाल उठता है कि अवैध तरीके से पान की दुकान के आड़ में शराब बीयर बार खोल कर बैठने वाले दुकानदार पर अभी तक मुकदमा दर्ज करके इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कराई गई है इसको जेल क्यों नहीं भेजा गया है अवैध तरीके से चलने वाले शराब बीयर बार को बंद क्यों नहीं कराया गया है आखिर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को इस अवैध बीयर बार से क्या फायदा हो रहा है जिससे कानून का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं
[09/09, 9:36 pm] +91 99562 82731: *विद्युत पोल से टकराए बाइक सवार एक की मौत एक घायल*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के सेंवढ़ा के पास सोमवार रात 11 बजे तेजगति ट्रक को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए हैं जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े दुर्घटना इतनी तेज थी कि मौके पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पाकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की जानकारी जैसे ही घर परिवार को लगी रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं
घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव निवासी लवकुश उम्र 40 वर्ष पुत्र पन्ना लाला अपने साथी अभिषेक तिवारी पुत्र रविन्द्र तिवारी निवासी गिठूरा थाना पिपरी के साथ बाइक नंबर up73af3961 से रविवार रात 11 बजे गाँव गिठूरा से झलवा प्रयागराज जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार पिपरी थाना क्षेत्र के हरी नगर सेवढ़ा के पास टर्निग पर पहुंचे सामने से आ रहे तेज गति ट्रक को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित हो गए और ज्यादा स्पीड होने के कारण नहर पटरी पर लगे विद्युत पोल से टकरा गए दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक लवकुश की मौत हो गई थी अभिषेक तिवारी घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया हैं सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना की जानकारी घर परिवार वालों को दी गई जैसे ही हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को मिली रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं
[09/09, 9:48 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अरुण कुमार बने एसडीएम चायल*
*कौशांबी* : प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सोमवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रहे अरुण कुमार को एसडीएम चायल का दायित्व सौंपा है। जबकि, एसडीएम चायल रहे आकाश सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार चायल के नायब तहसीलदार को मंझनपुर भेजा गया है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) शालिनी प्रभाकर ने बताया कि नायब तहसीलदार मंझनपुर रहे मोबीन अहमद को अभिलेखागार में तैनाती दी गई है।
[09/09, 9:50 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में 9 सितम्बर को जनपद की विभिन्न थाना पुलिस टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस क्रम में थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस टीम द्वारा ग्राम जगन्नाथपुर में जाकर, थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा ग्राम सोखदा में भ्रमण कर, थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा ग्राम चकसैनी पर एवं थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बालिकाओं/महिलाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल सूचना पुलिस, शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 वन स्टॉप सेंटर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा की जानकारी दी गई,
पुलिस टीम द्वारा इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन के मोबाइल पर उपयोग का डेमो दिखाया गया तथा महिला अपराध से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
साथ ही, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कौशाम्बी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके।स द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके।
[09/09, 9:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकर्स को लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश*
*कौशांबी* मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऋण-जमानुपात की समीक्षा के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऋण-जमानुपात बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी., मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं पी.एम.एफ.एम.ई. योजना आदि के आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय।*
*उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश*
*कौशांबी* मुख्य विकास अधिकारी ने उदयन सभागार में उद्यमियों की बैंक से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के संबंध में बैंकर्स के साथ बैठक की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर बैंकर्स को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए बैठक में उपायुक्त उद्योग के.के. अमर एवं एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण-रमेश अग्रहरि, विपिन केसरवानी व राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
[09/09, 9:55 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लूट की घटना से सम्बन्धित 10,000 का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के पठन पूरा खानपुर निवासी प्रीती देवी पत्नी अखिलेश कुमार 10 नवम्बर 2024 को अपने पिता के घर ग्राम नेवारी ई- रिक्शा से जा रही थी, इसी समय गुवारा तैयबपुर के पास एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल से दो लडके उनका बैग छीन कर भाग गये थे मु0अ0सं0 296/24 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत हुआ पूर्व में घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है शेष अभियुक्त शिवम त्रिपाठी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा 10,000 /-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था उपरोक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिस देकर तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 10,000 /- रुपये का इनामियां वांछित अभियुक्त शिवम त्रिपाठी पुत्र राजनारायण त्रिपाठी निवासी ग्राम अर्कामहावीपुर थाना करारी को ग्राम मीरापुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[09/09, 9:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *संदीपनघाट थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर चन्दवारी रोड पर सगरा मोड पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों प्रदीप कुमार पुत्र राजाराम निवासी कुडा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज वा ज्ञान प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 राजाराम मिश्रा निवासी ग्राम जमलामऊ थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ को हिरासत में लेकर चेक किया गया तो उनके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल नम्बर UP62 AB4584 ( चेचिस न0 MBLHA10EZCHC05354 ) बरामद किया गया, जिसके नम्बर प्लेट को बदलकर नं0 UP70 CD8081 का प्लेट लगाकर चला रहे थे जिसके सम्बन्ध मे थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 204/2025 धारा 317(2)/318(4)/336(3) /338/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है ।
[09/09, 9:58 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *शव के साथ अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत*
*कौशांबी:* जिले के थाना कड़ा धाम क्षेत्र के गुलाम मोहम्मद का पुरवा गाँव की एक 47 वर्षीय महिला बुधरानी पत्नी छंगुलाल सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुयी थी, जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए बाद पोस्टमार्टम बॉडी को घर वालों को सुपुर्द किया गया मोर्चरी से टेम्पो के माध्यम से परिजन दाह संस्कार के लिए बॉडी अपने घर ले गए मृतका के परिजन दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच मृतका के मायके पक्ष के कुछ लोग विवाद करने लगे तथा बॉडी को जबरदस्ती अपने साथ मोटर साइकिल पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे सोशल मीडिया पर बाइक से महिला का शव ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था।मृतका के शव के साथ इस तरह की अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत किये जाने पर क्षुब्ध होकर मृतिका के पति छंग्गू लाल पुत्र छितई निवासी मोहब्बतपुर जिता थाना कड़ाधाम द्वारा तीन लोगो के विरुद्ध थाना कड़ा धाम पर तहरीर दिया है, जिसके आधार पर थाना कड़ा धाम पर मु0अ0सं0 182/25 धारा 301/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है, जिसमें विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
More Stories
अयोध्या10सितम्बर25*अयोध्या पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बड़ी सफलता हासिल की।
जयपुर10सितम्बर25*रिया इन्टरनेशनल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे कार्यक्रम का भव्य आयोजन
कानपुर नगर10सितम्बर25*वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन संस्थान के प्रेक्षागार में किया गया।