पूर्णिया बिहार 9 सितंबर 25 आंधी के साथ बारिश तथा बारिश के समय जोरदार वज्रपात पूर्णिया जिला पर भाभीत हुई थी
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सुबह 3:00 बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश तथा बारिश के समय जोरदार वज्रपात से पूर्णिया जिला अंतर्गत कई विद्युत संरचनाएं वज्रपात से प्रभावित हुई थी जिसमें मुख्यतः 4 अदद 33 के वी लाइन, 33 के वी चंपानगर लाइन में बज्रपात के कारण 21 अदद पिन इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके कारण कृत्यानंद नगर तथा चम्पानगर का विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुआ था जिन्हें बदलकर दिन 12:00 बजे तक लाइन चालू कर दिया गया। 33 का वी सोनदीप फीडर में भी 9 जगह बज्रपात के कारण पिन इंसुलेटर और दो जगह डिस्क इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके कारण रुपौली प्रखंड तथा भवानी पुर प्रखंड का विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुआ था जिन्हें बदलकर 2:00 बजे तक लाइन चालू कर दिया गया। 33 के वी मुगलिया पुंरदहा भी बज्रपात के प्रभावित हुई थी इस लाइन में भी 7 जगह पीन इंसुलेटर बदले गए। 33 के वी सारसी लाइन में भी दो पेन इंसुलेटर बदले गए विद्युत विभाग के कर्मियों के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए सभी क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को बदलकर अपराह्न 2:00 तक सभी लाइन चालू कर दिया गया। पूर्णिया हाउसिंग कॉलोनी में दो आदत वितरण ट्रांसफार्मर जल गए हैं जिन्हें भी बदलने का कार्य प्रगति पर है रात्रि तक उन्हें भी बदल कर चालू कर दिया जाएगा । वज्रपात के कारण पूर्णिया शहर तथा पूर्णिया पश्चिम के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल पांच आदत वितरण ट्रांसफार्मर जल गए हैं जिन्हें बदलने का कार्य प्रगति पर है।साथ साथ ग्रिड उपकेंद्र पूर्णिया में एक 50 एम वी ए पावर ट्रांसफार्मर दोस्त पूर्ण हो गए हैं जिसके कारण पूर्णिया ग्रिड से निकलने वाली लाइनों को बारी बारी से रोटेशन पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिन्हें बारामती का कार्य ट्रांसमिशन द्वारा प्रगति पर है देर रात तक सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया*
कौशाम्बी28सितम्बर25*भय पैदा करने के बजाय सनेदनशीलता दिखलाये पुलिस प्रशासन–तलत अजीम*
कौशाम्बी28सितम्बर25*मृत गोवंश को दफनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर कांटा बवाल*