कौशाम्बी8सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें
[08/09, 7:53 pm] +91 99560 44608: *एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में डूबे युवक का निकाला शव*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मंगल पांडेय नगर नौडिया में रविवार को अपने साथियों के साथ नीरज सिंगरौल उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्वा बैजनाथ तालाब में नहाने गया था नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया जिसकी जानकारी साथ मे नहा रहे लड़कों ने गाँव वालों को दी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं युवक के बचाव व उसको खोजने के लिए कुछ ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन काफी खोजबीन के बाद युवक नही मिला तो ग्रामीणों ने डायल 112 व थाना कोखराज पुलिस को सूचना दी जिस पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य मौके पर पहुँचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी फायर ब्रिगेड की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दिया है लेकिन युवक का तालाब में कहीं पता नहीं चल रहा था जिस पर एसडीआरएफ की टीम को पुलिस ने मौके पर बुलाया कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने आधी रात 2:00 बजे युवक को तालाब से खोज निकाला है पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है
[08/09, 8:02 pm] +91 99194 75893: *पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले अभियुक्त 04 वर्ष के कारावास व 9,000/- रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित*
*कौशांबी* थाना मंझनपुर पर 28 अक्टूबर 2022 को अभियुक्त संतोष कुमार भारती पुत्र गंगा प्रसाद निवासी गांजा थाना पिपरी के न्यायालय में बन्दी पेशी के लिये ले जाते समय भागने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 560/2022 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ जिससे सम्बन्धित अभियुक्त संतोष कुमार भारती पुत्र गंगा प्रसाद निवासी गांजा थाना पिपरी को दिनांक 03.09.2025 को न्यायालय सीजेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्त को 04 वर्ष के कारावास व 9,000 रू0 के अर्थ दण्ड की सजा से दण्डित किया गया
[08/09, 8:02 pm] +91 99194 75893: *पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों/समस्याओं के त्वरित, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।
[08/09, 8:04 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में व्यापार बन्धु समिति की बैठक की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान पश्चिम शरीरा में शवदाह गृह की बाउण्ड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराये जाने के प्ररकण पर बताया गया कि कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत पश्चिम शरीरा में फुटपाथ का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बैठक में ओसा मण्डी परिसर के अन्दर धर्मकाटा लगाए जाने के प्रकरण पर कहा कि उनकी ओर से संबंधित को पत्र प्रेषित किया जाय जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से मुख्य सड़कों पर से अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटवाकर आगामी बैठक तक रेहड़ी/पटरी वालों को वेडिंग जोन चिन्हित करते हुए स्थान आवंटित कर व्यवस्थित करा दिया जाय। उन्होंने व्यापारियों से अतिक्रमण हटवाने के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों के अनुरोध पर कहा कि जनपद में परिवहन विभाग की संचालित बसों की सूची प्राप्त कर व्यापारियों से समन्वय कर पुनः रूट/समय निर्धारित करने की कार्यवाही की जाएगी।
[08/09, 8:04 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि औद्योगिक अस्थान विकसित किए जाने के लिए बसुहार, चायल तथा औरैनी,सिराथू में भूमि चिन्हित किया गया है, शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाएगा जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी युवा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को शीघ्र ऋण आवेदनो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएम उद्यमी युवा योजना के ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रेषित ऋण आवेदनों को वापस मंगाकर अन्य बैंकों में प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 796 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 676 प्रकरण निस्तारित हो चुके है तथा 30 प्रकरण विभिन्न विभाग के स्तर पर लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी व अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण-रमेश अग्रहरि, प्रेमचंद चौधरी, अरुण केशरवानी, अरविन्द केशरवानी, पुष्पेंद्र केशरवानी व नीरज केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
[08/09, 8:04 pm] +91 99191 96696: *उपायुक्त,स्वतः रोजगार ने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का किया निरीक्षण*
*बच्चों संग किया भोजन, स्वादिष्ट भोजन की तारीफ किया*
*कौशांबी।* उपायुक्त,स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु ने आकस्मिक रूप से जय प्रकाश नाराण सर्वोदय विद्यालय,भरसवां पहुंचकर छात्राओं के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे भोजन/ व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं बच्चों संग भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को परखा, स्वादिष्ट भोजन पाकर सभी छात्राओं एवं स्टाफ बहुत खुश है और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।जिलाधिकारी के निर्देशन में विद्यालय में समुचित व्यवस्थाओं में जो भी गैप है,सभी पर तीव्र गति से कार्य करते हुए उसे ठीक कराया जा रहा है।जनपद कौशाम्बी में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों को दी गयी है। स्वयं सहायता समूह के सदस्य इन विद्यालयों में भोजन एवं जलपान की पूरी व्यवस्था स्वयं कर रही है। स्वयं सहायता समूह को प्रति विद्यार्थी 114 रूपये प्रतिदिन की दर से भुगतान प्राप्त होगा। सुबह का नास्ता, दोपहर का भोजन, सायंकालीन नास्ता, रात्रि भोजन, मौसमी फल व दूध आदि प्रतिदिन मीनू के आधार पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा दिया जा रहा है।भोजन की गुणवत्ता के लिए प्रतिदिन प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बच्चों को परोसने के पूर्व चेक करवाया जाता है। विद्यालयों के नोडल अधिकारी भी समय-समय पर विद्यालय पहुंच कर भोजन की गुणवत्ता की जांच कर रहे है। सभी विद्यार्थी भोजन एवं जलपान से बहुत प्रसन्न है एवं जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद भी दे रहे है, विद्यार्थियों का कहना है कि भोजन एकदम घर जैसा स्वादिष्ट मिल रहा है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय ककोढ़ा में जान्हवी महिला स्वयं सहायता समूह, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कोइलहां में जय श्री राम महिला स्वयं सहायता समूह, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय करारी में शबाना महिला स्वयं सहायता समूह, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय बरैंसा में दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह व जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय भरसवां में संस्कृति महिला स्वयं सहायता समूह को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है।
[08/09, 8:19 pm] +91 98391 01290: *जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि से हरबंश सिंह से जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का ऑडिट कराया जाय। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि ब्लैक स्पॉट चिन्हित सहित आदि आवश्यक कार्यवाही किए जाने से जनपद में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना कम हुई है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के कोई वाहन सड़क पर संचालित न होने पाए।
[08/09, 8:19 pm] +91 98391 01290: *उद्यमियों की बैंक से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के संबंध बैठक 09 सितम्बर को*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्यमियों की बैंक से संबंधित समस्त समस्याओं के निस्तारण के संबंध में दिनांक 09 सितम्बर,2025 को अपरान्ह 04 बजे उदयन सभागार में बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद के उद्यमी इस बैठक में समय से प्रतिभाग कर बैंक से संबंधित अपनी समस्या का समाधान करा सकते है।
[08/09, 8:28 pm] +91 72030 25344: *महिला का शव बाइक पर ले जाने का वीडियो वायरल, क्षेत्र में मचा हड़कंप* ।
*कौशाम्बी*-कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गुलाम मोहम्मद का पूरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला का शव बाइक पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के मुताबिक महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद की स्थिति बन गई पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया, लेकिन देर शाम होने के कारण परिजनों ने शव को बाइक पर रखकर शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया।महिला के बेटे ने बताया कि रात होने और वाहन उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि, शव को बाइक पर ले जाते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।इस मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिवारिक विवाद और आत्महत्या की वजहों की जांच की जा रही है। घटना ने प्रशासन और ग्रामीणों दोनों को सकते में डाल दिया है।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*