अब्दुल जब्बार
अयोध्या8सितम्बर25*रुदौली के मशहूर शायर मुजीब रुदौलवी को मिला शाइनी स्टार अवध सम्मान
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ख्वाजा हाल में स्थित सर सय्यद मिशन कोचिंग सेंटर के प्रांगण में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष रुदौली तारिक रूदौलवी के पिता रुदौली की मशहूर हस्ती प्रसिद्ध शायर मुजीब रूदौलवी को शुभंकर वेल्फेयर सोसायटी की ओर से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। शायर मुजीब रूदौलवी के सम्मानित की सूचना मिलते ही समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मिया, कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री, पूर्व राज्यमंत्री दिल्ली सरकार दयानंद शुक्ला, डॉ अनवर हुसैन,शहाब अख्तर एडo,मो0 अतीक खान, शकील रुदौलवी, विधानसभा अध्यक्ष रुदौली यूथ कांग्रेस अबूबकर,तारिक रुदौलवी, आशीष शर्मा, रमेश यादव, मुकेश यादव, फतेह खान, मो तौकीर उर्फ अरबाज सहित समस्त नगर वासियों ने बधाई दिया। पश्चात उसके शायर मुजीब रूदौलवी ने शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद भी किया।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):