November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी7सितम्बर25*नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से युवक तालाब में डूबा तलाश जारी*

कौशाम्बी7सितम्बर25*नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से युवक तालाब में डूबा तलाश जारी*

कौशाम्बी7सितम्बर25*नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से युवक तालाब में डूबा तलाश जारी*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मंगल पांडेय नगर नौडिया में रविवार को अपने साथियों के साथ नीरज सिंगरौल उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्वा बैजनाथ तालाब में नहाने गया था नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया जिसकी जानकारी साथ मे नहा रहे लड़कों ने गाँव वालों को दी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं युवक के बचाव व उसको खोजने के लिए कुछ ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन काफी खोजबीन के बाद युवक नही मिला तो ग्रामीणों ने डायल 112 व थाना कोखराज पुलिस को सूचना दी जिस पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य मौके पर पहुँचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी फायर ब्रिगेड की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का सुराग नहीं लग सका है अभी युवक की तलाश जारी है।