November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या6सितम्बर25*विधायक का स्वच्छता अभियान: रुदौली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल

अयोध्या6सितम्बर25*विधायक का स्वच्छता अभियान: रुदौली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल

अब्दुल जब्बार

अयोध्या6सितम्बर25*विधायक का स्वच्छता अभियान: रुदौली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल

प्रत्येक शनिवार होगा स्वच्छता अभियान

भेलसर(अयोध्या)विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान शुरू किया। जिसका शुभारंभ आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के वार्ड संत रविदास नगर मोहल्ला सलेमपुर से किया गया। जिसका उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ व स्वच्छता कर्मियों से बात करके सफाई कर्मियों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया। विधायक ने स्वयं झाडू पकड़कर सभासद प्रतिनिधि विनय लोधी के साथ साथ सफाई की और लोगों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।
विधायक ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ आज किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य है, और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और दवा छिड़काव जैसे आवश्यक कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही बनेगी स्वस्थ और सुंदर रुदौली।
विधायक के इस अभिनव पहल से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने और स्वस्थ रहने का आग्रह किया जा रहा है।
नगर मे विधायक के इस कार्य की सराहना की जा रही है और लोगों को उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा।