पंजाब6सितम्बर25*एडवोकेट देसराज कम्बोज के सुपुत्र नरेश कम्बोज बने बार एसो. अबोहर के मैंबर
बार एसो. प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ व अन्य वकीलों ने दी बधाई व मुंह मीठा करवाया
अबोहर, 06 सितंबर (शर्मा/ सोनू): एडवोकेट देसराज कम्बोज के सुपुत्र नरेश कम्बोज बार एसो. अबोहर के मैंबर बन गए हैं। उनके मैंबर बनने पर अबोहर बार एसो. के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़, ज्वाईंट सैक्ट्री अनुज चौधरी, आनंदबीर सिंह हेयर, हरिंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ वकील वरिंदर ग्रोवर, वकील निधि बेरी, वकील श्रवण कुमार, प्रेम कांटीवाल, राजिंदर कांटीवाल,, वकील जसबीर जम्मू, वकील श्रुति भीमवाल, वकील सिमरन, वकील अनिशा नायोल, वकील जीडी कंबोज, वकील नरिंदर गर्ग, वकील हरप्रीत सिंह, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, गोपाल कम्बोज, पूर्व प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, आर.एस. फोर, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, राज कुमार कुंडल, कंवरसैन, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, तेजिंद्र खालसा ने उन्हें बधाई दी व मुंह मीठा करवाया।
फोटो:1, नरेश कम्बोज को बधाई देकर मुंह मीठा करवाते वकील भाईचारा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।