रोहतास6सितम्बर25*मोदी नहीं दिला सके न्याय, तो तेजस्वी यादव सासाराम कि बेटी स्नेहा की मां के साथ खड़े हुए*
रोहतास*👏 विदित हो कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्नेहा के परिजनों के अनुसार गंदा काम करके ,हत्या कर दी गई थी। अभी तक उसके दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है । परिजनों का कहना है कि बीजेपी बचा रही है। केस भी बड़ी मुश्किल से लिखाया था । सासाराम में SP रौशन कुमार के निर्देश पर 0 fir दर्ज हुआ उसके बाद बनारस में हुआ ।
स्नेहा की मां प्रधानमंत्री के रैली में भी नीचे भीड़ के बीच आवाज उठा रही थी ,जिसको कोई सुनने वाला नहीं था..वह वीडियो भी वायरल हुआ था। तेजस्वी यादव ने उस मां को मंच पर बुलाकर न्याय की कठिन लड़ाई मे उनका उत्साहवर्ण किया है।
.
#sasaram#rjd #sasaram #tejasviyadav #rohtas #modi #bihar #laluyadav #bjp

More Stories
मथुरा 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ खास खबरें
मथुरा 17 नवंबर 25*535 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मथुरा17नवंबर25*आरसीए गर्ल्स कॉलेज में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया