जयपुर5सितम्बर25*माहेश्वरी शिक्षा समिति द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान*
जयपुर*दी एजुकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के सम्मान में एमपीएस, जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार में 5 सितम्बर, 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षकों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग, राजस्थान सरकार के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी उपस्थित रहे। ईसीएमएस के अध्यक्ष श्री उमेश सोनी, उपाध्यक्ष श्री निर्मल दरगड़, महासचिव शिक्षा श्री कमल सोमानी, कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार मालू व महामंत्री समाज सीए. रोहित जी परवाल द्वारा आगन्तुक अतिथिगण का स्वागत किया गया । ईसीएमएस के अध्यक्ष श्री उमेश सोनी द्वारा अतिथिगण के प्रति स्वागत उद्गार व्यक्त किए गए।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा गुरु वंदना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. समित शर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में शिक्षक को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताते हुए उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला तथा प्राचीन गुरुओं का उल्लेख कर उनसे प्रेरित होते हुए शिक्षकों को निरंतर विद्यार्थी हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया । डॉ. दीपक माहेश्वरी ने भी शिक्षक की कर्तव्यनिष्ठा एवं आदर्श व्यक्तित्व को समाज की प्रगति का आधार बताया। शिक्षा महासचिव श्री कमल सोमानी ने शिक्षा के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।
समारोह में ईसीएमएस संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों का विशेष सम्मान किया गया। अंत में एमपीएस, प्रताप नगर के मानद् सचिव सीए. गणेश बाँगड़ ने आमंत्रित सभी अतिथियों व कार्यक्रम की सफलता में अग्रणी रहे सभी सक्रिय कार्यकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रकट किया ।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*