अब्दुल जब्बार
अयोध्या5सितम्बर25*अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया जश्ने ईदमिलादुन्नबी
शान से निकला जुलूसे मोहम्मदी
प्रसाशन ने किये थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
चप्पे चप्पे पर रही पुलिस व कैमरे की नज़र
भेलसर/रुदौली(अयोध्या)रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदत व एहतराम के साथ जश्ने ईदमिलादुन्नबी मनाया गया व जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।
बारह रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो सलैहे वसल्ल की यौमे विलादत(जन्म दिवस)के मौके पर गुरुवार की रात को क्षेत्र में जश्ने ईदमिलादुन्नबी बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।इस मौके पर गुरुवार की शाम को रूदौली नगर की मस्जिदों और सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक को तरह तरह की झालरों,कुमकुमों व द्दारो गेटों को दुल्हन की तरह सजाया गया जिसे देखने व जश्ने ईदमिलादुन्नबी में शिरकत करने वाले लोगों का रात भर तातां लगा रहा।
रुदौली नगर की सबसे बड़ी अंजुमन “अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन” व अन्य अंजुमनों द्दारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 4 सितंबर गुरुवार की रात नवाब बाजार में एक बड़ा पंडाल सज कर जश्ने ईदमिलादुन्नबी अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के मौके पर प्रोग्राम के लिए बनकर तैयार हुआ।पंडाल में गुरुवार की रात को आयोजित तकरीरी प्रोग्राम अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन द्दारा आयोजित 57वां सालाना पैगाम रहमतुललिल आलमीन कांफ्रेंस जश्ने ईदमिलादुन्नबी सल्लाहो अलैहि वसल्लम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तरीके से मनाया गया।आयोजित कार्यक्रम अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सदर इस्माइल मिर्ज़ा, नायब सदर मोहम्मद शरीफ़,ज़ेरे सदारत मो0 इस्माइल मिर्जा,जेरे सरपरस्ती हज़रत मौलाना गुलाम खैरुल बशर कादरी, निजामत मोहम्मद अनीस,खुसुसी खतीब मौलाना मुफ्ती अब्दुल खबीर अम्बेडकर नगर, मौलाना इश्तियाक अहमद बरांव शरीफ, मौलाना गुलाम रसूल राय बरेली, मौलाना मुफ्ती मुइनुद्दीन बरावा शरीफ,मौलाना गुलाम खैरूल बशर ने नबी पाक सल्लाहो अलैही वसल्लम की शान में बेहतरीन अंदाज में तक़रीर की।
अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के बैनर तले रातभर तकरीर व नाते मुस्तफा स0अ0 वसल्ल का प्रोग्राम चलता रहा।जिसमें बाहर से आने वाले शायरों व उलेमाओं का तकरीरी प्रोग्राम चलता रहा।
5 सितंबर शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी सल्लाहो अलैहे वसल्लम बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया। जिसमें अंजुमन मोहम्मदी,अंजुमन फैजाने गरीब नवाज, अंजुमन फ़जाए रसूल,अंजुमन नूरेहक़,अंजुमन शाहे मदीना, अंजुमन चिश्तियाए हक़ व अंजुमन ताजदारे मदीना सहित दर्जनों अंजुमनों द्दारा रुदौली नगर के निर्धारित परम्परागत गली व मोहल्लों से होकर नाते मुस्तफा पढ़ने हुए निकला।
शुक्रवार की सुबह नगर की दर्जनों अंजुमनो व मदरसों के छात्रों ने जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया जो अपने परम्परागत मार्गो से होते हुए निकला जिसमें स्थानीय शायरों के साथ साथ बाहर से आने वाले शायरों ने भी अपने कलाम पेश किए।जुलूसे मोहम्मदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई अंजुमनों ने नाते पाक पढ़ने के लिए दूर दराज़ से लोगों को भी आमन्त्रित किया था।
सभी अंजुमनो ने ईदमिलादुन्नबी के झंडों के साथ लहराता हुआ चल रहा था।जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस में नगर के विभिन्न मदरसों के बच्चों के साथ नगर वासियों का हुजूम परम्परागत मोहल्लों से होकर नगर की गलियों व मोहल्लों के परम्परागत रास्तो से होता हुआ चल रहा था जिसमें नगर की सभी अंजुमनों के लोग शामिल थे नगर की सभी अंजुमनों व नगर के सभी मदरसों के बच्चों द्दारा नबीए पाक स0 अ0 वसल्लम की शान में नज़रानए अकीदत पेश करते हुए जुलूसे मोहम्मदी अपनी मंजिल की ओर बढ़ता रहा जहां मोहल्ला कजियाना से लेकर नवाब बाज़ार तक जुलूसे मोहम्मदी के इस्तेकबाल के लिए कई अंजुमनों के कारकुनान ने अपने अपने स्टाल लगा रखे थे।जिसमें पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियाँ, चेयर मैन जब्बार अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,मो0 अतीक खान,मुनव्वर अली,सरफराज नसरुल्ला,ग़ुलाम अंसारी आदि ने नातेपाक पढ़ने वालों की हौसला अफजाई की।
12 रबीउल अव्वल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम व एसडीएम विकास धर दूबे पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। वहीं कोतवाल संजय मौर्या पुलिस बल के साथ नगर में भृमण करते रहे। रूदौली नगर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए जो हर गतिविधि को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में 12 रबीउल अव्वल को लेकर भृमण करते रहे।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*