November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर4सितम्बर25*कानपुर अजब गजब पुलिसिया कार्यवाही ब्रेकिंग*

कानपुर नगर4सितम्बर25*कानपुर अजब गजब पुलिसिया कार्यवाही ब्रेकिंग*

कानपुर नगर4सितम्बर25*कानपुर अजब गजब पुलिसिया कार्यवाही ब्रेकिंग*

*महिला को बनाया केंद्र बिंदु, पहले उच्च अधिकारियों से शिक़ायत फिर निर्दोषों पर ही उल्टी कार्यवाही*

*निर्दोष लोगों को कैसे फसाया जाता है जाने अरमापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय द्वारा की गई कार्यवाही में*

*सोचना समझना नहीं, जांच भी नहीं, दूर दूर तक कोई मतलब वास्ता न हो,कभी कोई व्यक्ति देखा तक न हो ऐसे लोगों के कहने पर किसी को भी किसी भी गंभीर धाराओं में फसा देना, पुलिस कार्यवाही जायज़ है*

*फ़ोटो में दिख रही पतली नाम की महिला ने क्षेत्रीय निवासियों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है, जो कि मामला विचारणीय है*

*कानपुर कमिश्नरी अंतर्गत अरमापुर थाना क्षेत्र विजय नगर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अवैध कब्जे कर रहने वाले एक समाज में राजेश उर्फ कनकटहा ने क्षेत्रीय निवासी नितिन सोनी वर्मा को 1 सितंबर 2025 को देर रात शराब ठेके के पास बेल्टों से अपने परिवार सहित बेरहमी से पीटा*

*जिसकी जानकारी मौके स्थल पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन के दो सिपाहियों को दी गई, सिपाहियों ने मौके स्थल पर जा कर जानकारी की आरोपी कनकटहा फरार रहा। पीड़ित नितिन सोनी वर्मा को घर भेज दिया गया*

*लेकिन सुबह फिर से पीड़ित को आरोपी ने गाली गलौज की और मारने पीटने की बात की जिस पर पीड़ित ने (अपने बचाव हेतु कि थाना प्रभारी मनोज पांडेय उल्टा कार्यवाही न कर दे, जो कि हुआ भी वही)।क्षेत्रीय पुलिस को जानकारी दी, आरोपी और पीड़ित को अरमापुर थाना बुलाया गया*

*अब कार्यवाही यही से पीड़ित के खिलाफ़ कर दी गई बल्कि आरोपी पक्ष से पतली नाम की महिला ने कमिश्नरी में उच्च अधिकारियों के पास जाकर छेड़छाड़ आरोप की शिकायत पत्र दिया,पीड़ित और उसके मित्र पर*

*जांच के आदेश हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, पीड़ित के खिलाफ आरोप कही भी साबित नहीं हुआ, छेड़छाड़ जैसी घटना भी नहीं हुई*

*थाना प्रभारी अरमापुर मनोज पांडेय ने 24 घंटे पीड़ित नितिन सोनी वर्मा को बंद रखा और आरोपी कनकटहा को छोड़ दिया, पीड़ित नितिन सोनी वर्मा को बेरहमी से थाने के अंदर सैकड़ों लाठियों से पीटा भी और जेल भेज दिया*