कानपुर देहात4सितम्बर25**समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान हेतु पोर्टल विकसित*
राज्य सरकार द्वारा “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047” अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों का फीडबैक प्राप्त करने के उद्देश्य से एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आमजन अपनी बहुमूल्य राय एवं सुझाव दर्ज करा सकेंगे। नागरिकों की सुविधा हेतु पोर्टल पर QR कोड भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्कैन कर सीधे फीडबैक दिया जा सकता है। पोर्टल का लिंक https://samarthuttarpradesh.up.gov.in यह है।
यह पहल राज्य के समग्र विकास एवं भविष्य की नीतियों को और अधिक जनउन्मुख एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पोर्टल पर अपने सुझाव व विचार साझा करें, ताकि उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक समर्थ और विकसित राज्य बनाने में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*