कौशाम्बी3सितम्बर25*ऑपरेटर की मनमानी से लावारिस हुआ समरसेबल पानी के लिए परेशान जनता*
*सरकारी संपत्ति नष्ट होने जल जाने के बाद ऑपरेटर की तो बल्ले बल्ले हो जाती है समरसेबल बनवाने के नाम पर ऑपरेटर फिर करता है लंबा खेल*
*हर्रायपुर कौशांबी* मूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत आलमचंद में ऑपरेटर की लापरवाही के चलते सरकारी समरसेबल लावारिस स्थिति में पहुंच गया है कई दिनों से ऑपरेटर सरकारी समरसेबल को छोड़कर फरार हो गया है सरकारी समरसेबल से क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन ऑपरेटर के गायब रहने के चलते समरसेबल से गांव के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है यहां के कर्मचारी दो दिन से लगातार गायब हैं सरकारी समरसेबल की स्थिति यह है कि जब बिजली आती है तो समरसेबल अपने से चल जाता है और जब बिजली की कटौती होती है तो समरसेबल अपने से बंद हो जाता है जिससे समरसेबल के जल जाने की भी संभावना लगातार बनी हुई है लेकिन यह सरकारी संपत्ति है ऑपरेटर को वेतन मिलता है सरकार की संपत्ति नष्ट हो जाए ऑपरेटर से क्या मतलब है उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है जिससे वह मनमानी पर उतारू है और सरकारी संपत्ति को बर्बाद करने पर लगा हुआ है सरकारी संपत्ति नष्ट होने जल जाने के बाद ऑपरेटर की तो बल्ले बल्ले हो जाती है समरसेबल बनवाने के नाम पर फिर ऑपरेटर लंबा खेल करता है कुछ सामान बदले जाते हैं कुछ सामान के फर्जी बिल लगा करके खजाने से भुगतान निकाल लिया जाता है समरसेबल के ऑपरेटर के इस मनमानी के चलते जहां सरकार को एक ओर आर्थिक चपत लगती है वही आम जनमानस को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है सरकारी समरसेबल छोड़कर फरार होने वाले ऑपरेटर के कारनामे पर अभी तक विभागीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेकर ऑपरेटर पर कार्यवाही नहीं की है जिससे विभागीय अधिकारियों की भी उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है

More Stories
अयोध्या 18जनवरी 26*दहलीज़ के भीतर उतरी संवेदना: जब प्रतिनिधि सत्ता नहीं, इंसान बनकर आया
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना महावन पुलिस द्वारा एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 150 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*