बाराबंकी
SRMU/ABVP/Police प्रकरण अपडेट
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रोफेसर नीरजा जिंदल ने कहा कि वर्तमान में संस्थान से करीब 11 हजार छात्र-छात्राएं जुड़े हैं।
ऐसे में केवल 240 छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अपनी साख को दांव पर क्यों लगाए।
विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई तो प्रशासन विधिक कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष मान्यता का आवेदन पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है और आगामी दो वर्षों की फीस भी जमा कर दी गई है।
रजिस्ट्रार ने स्पष्ट किया कि शनिवार को फार्मेसी और सिविल डिप्लोमा के दो छात्रों को एक अलग मामले में निलंबित किया गया था।
विवि प्रशासन को दो दिन के भीतर इस मामले का निस्तारण करना था और छात्रों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाना था।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
कौशाम्बी3सितम्बर25*ऑपरेटर की मनमानी से लावारिस हुआ समरसेबल पानी के लिए परेशान जनता*
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*