January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर2सितम्बर25*डिवाइडर पर कट के पास की रेलिंग की संरचना बनी हादसों की वजह-

लखीमपुर2सितम्बर25*डिवाइडर पर कट के पास की रेलिंग की संरचना बनी हादसों की वजह-

लखीमपुर2सितम्बर25*डिवाइडर पर कट के पास की रेलिंग की संरचना बनी हादसों की वजह-

लखीमपुर*शहर की विकास भवन रोड डिवाइडर पर लगाई गई घनी रेलिंग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। कट से निकलते समय दूसरी ओर से आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ते, जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलिंग की संरचना बेहद घनी है और ऊंचाई भी अधिक है। इसी कारण कट पर मुड़ रहे दोपहिया वाहनों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए लोगों ने मांग की है कि कट के पास रेलिंग की घनत्व और ऊंचाई कम की जाए या फिर कट के पास से इन रेलिंग को हटा ही दिया जाये

Taza Khabar