September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अगस्त25*दुख की घड़ी में संवेदना का साथ: पूर्व मंत्री रूश्दी मियां ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

अयोध्या31अगस्त25*दुख की घड़ी में संवेदना का साथ: पूर्व मंत्री रूश्दी मियां ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

अब्दुल जब्बार

अयोध्या31अगस्त25*दुख की घड़ी में संवेदना का साथ: पूर्व मंत्री रूश्दी मियां ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

भेलसर(अयोध्या)जीवन में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं,जब शब्द भी दर्द को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर पाते।रविवार को रूदौली क्षेत्र में पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रूश्दी मियां ने अपने क्षेत्र के ऐसे ही दुखी परिवारों से मुलाकात की जिनके जीवन में अचानक ही अँधेरा छा गया। उन्होंने सिर्फ़ संवेदना ही नहीं व्यक्त की बल्कि परिवारों को हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिया।
पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में साहब लाल चौहान 45 वर्ष पुत्र जोगी निवासी मथुरा का पुरवा मजरे बसौढ़ी के घर पहुँचे। हृदयघात से उनका परिवार अपार शोक में डूबा हुआ था। पूर्व मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं।
इसके बाद उन्होंने सुरजन सिंह चौहान (32 वर्ष) पुत्र लालता प्रसाद के घर पहुँचे। बीमारी के चलते सुरजन सिंह का निधन हुआ था। रूश्दी मियां ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वह परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
सूरत की एक निजी कम्पनी में कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से अर्जुन निषाद की हुई दर्दनाक मौत की खबर सुनकर पूर्व मंत्री ने परिवार से मिलने गौडियन पुरवा पहुंचे।उन्हें ढांढस बंधाया,आर्थिक सहायता दी और हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया।
इस मौके पर विंध्या सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष रूदौली),फरहान हुसैन खाँ,मातादीन निषाद,सतीश यादव,हाफिज रसीदुल्लाह, सुरजीत चौहान,विकास रावत, वीरेंद्र यादव,रमेश गौतम,विकास यादव,राजकुमार रावत, अविनाश निषाद,विश्राम रावत, इकबाल उस्मानी समेत मौजूद रहे।

Taza Khabar