अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
अयोध्या, रूदौली: जब पूरा शहर सो रहा था, तब एक सच्चे और ईमानदार अधिकारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बड़े अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। रूदौली के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास दुबे ने अपनी टीम के साथ मिलकर, पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंड पिपरा में देर रात अवैध खनन करने वाले गिरोह पर छापा मारा।यह कोई साधारण छापेमारी नहीं थी, बल्कि एक ऐसी कार्रवाई थी जो साबित करती है कि कुछ अधिकारी अपने कर्तव्य को सबसे ऊपर रखते हैं। रात के अंधेरे में, पानी और जंगली जानवरों से घिरे इलाके में, टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक स्क्रैपर मशीन और पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रंगे हाथों पकड़ा। ये सभी वाहन अवैध रूप से बालू की चोरी कर रहे थे।यह पहली बार नहीं है जब एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन के खिलाफ अपनी दृढ़ता दिखाई है। उनके पहले के कार्यकाल में जब वे अयोध्या सदर तहसील में तैनात थे, तब भी उन्होंने इसी तरह की सख्त कार्रवाई की थी, और फिर बीकापुर तहसील में भी खनन माफियाओं पर नकेल कसी थी। अब रूदौली में, जिसे अवैध खनन के मामले में अक्सर अयोध्या की तहसीलों में नंबर एक माना जाता है, उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके लिए कोई भी इलाका चुनौती से परे नहीं है।इस कार्रवाई ने उन सभी लोगों को चौंका दिया है जो सोचते हैं कि कानून को अंधेरे में रखा जा सकता है। फिलहाल, सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। एसडीएम दुबे ने साफ कर दिया है कि अगर जांच में यह खनन स्थल सरकारी भूमि पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो अपने पद का सही इस्तेमाल करते हैं और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। ऐसे अधिकारी ही देश के लिए सच्ची मिसाल हैं।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।