August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*

कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*

कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*

*इलाज के बजाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना रेफर केंद्र अस्पताल में मरीज को नहीं मिलती सुविधा*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद में लम्बे समय से मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है यह अस्पताल केवल रेफर केंद्र बनकर रह गया है अस्पताल के डॉक्टर सहित अन्य तमाम स्टाफ निजी नर्सिंग होम संचालन में व्यस्त है सरकारी अस्पताल पूरी तरह से वार्ड ब्यॉय और चपरासी के सहारे खड़ा रह गया है कभी-कभी कुछ डॉक्टर और करनी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं कुछ मरीजों का इलाज करके रजिस्टर में दवाइयां लिख देते हैं जिससे उनकी उपस्थिति भी दर्ज हो जाती है और उन्हें जांच के दौरान अपनी सफाई देने का मौका भी मिल जाता है करोड़ों की लागत और विभिन्न प्रकार के आधुनिक मशीनों से सुसज्जित यह अस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीजों के इलाज में खरा नहीं उतर रहा है इस अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है जिससे तमाम मामलों में दूसरे अस्पताल पहुंचते पहुंचते मरीजों की मौत हो जाती है अस्पताल में एक्सरे मशीन लगाई गई है लेकिन एक्सरा करने वाला मौजूद नहीं रहता है मरीज को बताया जाता है कि एक्स-रे प्लेट खत्म हो गई है मरीजों को बताया जाता है कि सोमवार बुधवार और शनिवार को यहां एक्सरे किया जाता है लेकिन सच्चाई यह है कि शनिवार बुधवार सोमवार को भी यहां एक्सरे मरीजों का नहीं हो पाता है एक्सरे के लिए मरीजों को प्राइवेट केंद्र में भटकना पड़ता है लेकिन अव्यवस्थित हो चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को सुधार करने और जांच करने की ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है सबसे गजब बात तो यह है की शिकायत करने के बाद जांच करने वाले अधिकारियों की गोपनीयता उनके पहुंचने के पहले ही लीक हो जाती है जिससे जांच करने वाले अधिकारी जब पहुंचते हैं तो आल ओके मिलता है जिससे व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है सवाल उठता है कि वार्ड ब्यॉय और चपरासी के सहारे सीएचसी अस्पताल आलम चंद्र को छोड़कर निजी नर्सिंग होम संचालन में व्यस्त इस अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों पर आखिर कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्यों तैयार नहीं है यह उनकी निष्ठा पर सवाल खड़ा कर रहा है

Taza Khabar