August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़30अगस्त25*पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सदर विधायक ने दिया परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा.

प्रतापगढ़30अगस्त25*पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सदर विधायक ने दिया परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा.

ब्रेकिंग प्रतापगढ़:

प्रतापगढ़30अगस्त25*पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सदर विधायक ने दिया परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा.

सदर विधायक राजेंद्र मौर्य को ऐसे ही लोकप्रिय विधायक नहीं कहा जाता है।

जनता के दुख दर्द में शामिल होकर बड़ी शिद्दत के साथ अपनी भूमिका का वह बखूबी निर्वाहन भी करते हैं।

नगर पंचायत गड़वारा के राजापुर कला वार्ड निवासी विजय पांडे (बबऊ) की बीते दिनों प्रयागराज के करछना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर कर दी गई थी निर्ममता पूर्वक हत्या।

पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई लेकिन अभी तक हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने सीपी यमुनानगर एवं थाना प्रभारी करछना से बात करते हुए केस की प्रगति पर जानकारी ली।

साथ ही विधायक ने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा मामले का जल्द से जल्द निष्पक्ष खुलासा होना चाहिए।

मामले में किसी तरह की हीलाहवाली या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक के आश्वासन से पीड़ित परिवार के अंदर जगी है न्याय की आस।