पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार । कृत्यानंद नगर पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड स्थित डिफेंस कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने स्थानीय निवासी अभिषेक यादव के घर को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
चोरी का विवरण
घटना के समय अभिषेक यादव का परिवार घर पर मौजूद नहीं था। अभिषेक यादव ने बताया कि वे शाम को कटिहार स्थित अपने ससुराल गए थे। जब वे सुबह घर लौटे, तो उन्हें इस चोरी की वारदात का पता चला। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया। घर के अंदर घुसकर उन्होंने कमरों की तलाशी ली और अलमारी में रखे 3 से 4 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात और कुछ नकदी चोरी कर ली।
पुलिस की कार्रवाई और स्थानीय लोगों की चिंता
सुबह जब अभिषेक यादव और उनका परिवार घर लौटा, तो दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खाली थी। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि झील टोला क्षेत्र में इस तरह की वारदातें अक्सर होती रहती हैं। पहले भी कई छोटी-बड़ी चोरियां हुई हैं, लेकिन हाल ही में यह एक बड़ी वारदात सामने आई है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*