नई दिल्ली 30अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*30- अगस्त – शनिवार*
👇
*==============================*
*1* जापान के रॉकेट से लॉन्च होगा चंद्रयान-5, भारत-जापान मिलकर चांद के दक्षिणी ध्रुव की स्टडी करेंगे; PM मोदी की मौजूदगी में समझौता
*2* ‘विकसित भारत बनाने के लिए बड़े सुधारों की हो चुकी शुरुआत’, भारत-जापान बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी
*3* वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता के लिए भारत-चीन को मिलकर काम करना आवश्यक- जापान में बोले पीएम मोदी
*4* सिंगापुर के PM दो सितंबर से भारत दौरे पर, तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों की उम्मीद
*5* घुसपैठियों से 1-1 इंच जमीन खाली कराएगी भाजपा, जो चाहें कर लें; असम में गरजे अमित शाह
*6* अमित शाह ने कहा कि हमने असम से वादा किया था, भले ही हम 10 साल में इसे पूरा नहीं कर पाए हैं। लेकिन हम अपना वादा निभाएंगे। उन्होंने कहा कि असम और पूरे देश को अवैध विदेशियों से मुक्त करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो मानते हैं कि हमारे देश में एक भी घुसपैठिया नहीं रहना चाहिए
*7* दिसंबर में भारत आएंगे पुतिन, क्रेमलिन ने लगाई मुहर, SCO सम्मेलन में पीएम मोदी से भी होगी मुलाकात
*8* ‘एक महीना, एक शख्स, दो बयान’, 75 साल में रिटायरमेंट को लेकर मोहन भागवत पर कांग्रेस का तंज
*9* जब तक फायदा होगा, रूस से तेल की हर बूंद खरीदेंगे, ONGC के चेयरमैन का बड़ा बयान
*10* MOTN सर्वे: बिहार में 58% लोगों ने SIR को माना सही, बोले- इससे डुप्लीकेट नामों की होगी सफाई
*11* भारतीय इकोनॉमी 7.8% से बढ़ी, ट्रम्प ने डेड कहा था, यह पिछली 5 तिमाही में सबसे ज्यादा, सर्विस-एग्रीकल्चर सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से मिली ग्रोथ
*12* कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक… एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम का विजयी आगाज, चीन को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया
*13* भारत ही नहीं, जापान की आंखों का भी कांटा है ट्रंप! पीएम मोदी और इशीबा ने मिलकर निकाला ट्रंप टैरिफ का तोड़
*14* टैरिफ लगाने का अधिकारी नहीं, अधिकांश अवैध हैं; अमेरिकी अदालत से ट्रंप को लगा बड़ा झटका,यह फैसला ट्रंप की व्यापार नीति पर सीधा प्रहार माना जा रहा है,और अब इस पर अगली कानूनी लडा़ई सुप्रीम कोर्ट में होने की संभावना है
*15* पंजाब के 250 गांवों में बाढ़, 8 की मौत, उत्तराखंड में 4 जगह बादल फटा, प्रयागराज में 10 हजार घर पानी में डूबे
*===============================*
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।