August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज29अगस्त25*ग्राम सभा मदुरी के सरकारी तालाब रकवा संख्या 472/1 पर कब्जा: भूमाफियाओं के आगे प्रशासन मौन!*

प्रयागराज29अगस्त25*ग्राम सभा मदुरी के सरकारी तालाब रकवा संख्या 472/1 पर कब्जा: भूमाफियाओं के आगे प्रशासन मौन!*

प्रयागराज29अगस्त25*ग्राम सभा मदुरी के सरकारी तालाब रकवा संख्या 472/1 पर कब्जा: भूमाफियाओं के आगे प्रशासन मौन!*

*जनहित बनाम अफसरशाही की लापरवाही – उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम ने संज्ञान नहीं लिया, ए सी पी बारा रेंज कुंजलता और जिला प्रशासन भी खामोश, अब सीएम योगी और डीएम प्रयागराज से उम्मीद*

*रिपोर्टर – बालेन्द्र कुमार (बलराम) भारतीय किसान यूनियन ( आज़ाद हिन्द) युवा मोर्चा मंडल प्रभारी व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रयागराज की खास खबर ग्राम सभा मदुरी तहसील बारा ब्लाक प्रयागराज*

बारा, प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र के बारा तहसील अंतर्गत ग्रामसभा मंदुरी का राजस्व अभिलेख संख्या 472/1 तालाब वर्षों से तालाब माफियाओं के कब्जे में है। इस तालाब की जमीन पर खुलेआम धान की खेती की जा रही है, और तालाब पर भूमाफिया बेखौफ कब्जा जमाए हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफियाओं ने तालाब को पूरी तरह अपनी बपौती बना लिया है, तालाब में न तो पानी बचा है और ना ही उसकी पहचान। चारों ओर की जमीन को जोतकर फसलें उगाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने इस अवैध कब्जे की शिकायतें कई बार समाधान दिवस पर कीं और मीडिया ने भी लगातार खबरें प्रकाशित कीं। 23 अगस्त 2025 को थाना समाधान दिवस पर भी यह मामला प्रमुखता से उठा। उस समय ए सी पी बारा रेंज कुंजलता थाना प्रभारी बारा और एस डी एम बारा प्रेरणा गौतम, एवं ए,डी एम सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर प्रयागराज विजय शर्मा मौजूद थे। वहीं एसडीएम बारा ने तालाब का नंबर अपनी डायरी में दर्ज किया, लेकिन अब तक न तो संज्ञान लिया गया और न ही किसी तरह की कार्रवाई हुई। ग्रामसभा मंदुरी के ग्रामीण राजेश मणि त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी, मनीष भारतीय, रामसागर पांडे और अनीश भारतीय का कहना है कि तालाब माफिया इतने दबंग हैं कि दिनदहाड़े मजदूर लगाकर खेती कराते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है। तालाब पूरी तरह से खेतों की तरह इस्तेमाल हो रहा है और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाए – जब तालाब पर भूमाफियाओं का कब्जा खुलेआम जारी है तो अधिकारी मौके पर क्यों नहीं जाते? क्यों एस डी एम बारा ने सिकायत को डायरी में दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की? क्यों ए सी पी बारा रेंज कुंजलता और अन्य अफसर चुप हैं? क्या भूमाफियाओं के दबाव में पूरा प्रशासन बेबस हो चुका है? ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी प्रयागराज से ही उम्मीद है। ग्रामीण चाहते हैं कि सीएम योगी तत्काल संज्ञान लेकर तालाब को कब्जामुक्त कराने और भूमाफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दें। साथ ही डी एम प्रयागराज मौके पर जांच कर लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय करें।