अब्दुल जब्बार
अयोध्या29अगस्त25*ग्राम चौपाल कें दौरान कई परियोजनाओं का विधायक रामचंद्र यादव ने किया लोकार्पण व शिलान्यास किया
गांव की समस्या, गांव में समाधान: विधायक रामचंद्र यादव
भेलसर(अयोध्या)रूदौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर व लोहटी सरैया में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया विधायक के सामने आयी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की गुणवत्ता भी परखी।क्रार्यक्रम में परियोजना निदेशक अधिकारी,गिरीश पाठक,व खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मो. अलीम ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। चौपाल में एडीओ आईएसबी भगवानदीन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों का नाम पढ़ा। स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को उनके अच्छे कार्य के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए।वहीं मवई ब्लाक के सुल्तानपुर,में चौपाल आयोजित हुआ।जिसमें विधायक रामचंद्र यादव ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है।बिजली, विधवा, विकलांग और वृद्धा पेंशन किसान-मजदूरों के लिए लाभकारी योजनाएं, ये सभी योजनाएं गरीब, पिछड़े, मजदूर और किसान वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रही है जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सीधा लाभ मिले. चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़कों से जुड़ी कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।विधायक ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाकर जल्द समाधान कराया जायेगा। रूदौली ब्लाक के भेलसर ग्राम चौपाल में विधायक ने एडीओ आईएसबी को महिला स्वयं सहायता समूह के गठन की जानकारी ली तो आईएसबी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही समूह की महिलाओं को काम करने के लिए उत्साहित करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कें निर्देश हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ब्लाक स्तर की योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा जोड़े वित्तीय वर्ष मे पशु शेड की स्वीकृति न होने पर विधायक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पात्रों कोपशु शेड का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। श्रम पंजीयन की सही जानकारी न मिल पाने पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से बातचीत की मुख्यमंत्री आवास कि चाबी सौंपी। चौपाल में आवास, सड़क, शौचालय, जैसी समस्याएं आयी विधायक ने तुरंत खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शौचालय पात्रों को मिलें, आवास के लिए सर्वे करके भेजा गया जल्द ही आवास उपलब्ध होगा।विधायक ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर और कुछ नहीं। ऐसा करने से आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होगी इसलिए आज से इस कार्य में हम सभी को जुटने की जरूरत है। इस मौके पर उपस्थित रहे।खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधिकारी सी.पी ओ. अनुराग यादव को रेनू
यादव,आईएसबी,भगवानदीन, समाज कल्याण एडीओ रवीश मिश्रा,बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़ कृषि रक्षा इकाई प्रभारी संजय कुमार, ग्राम प्रधान देवी दीन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ROHTAS30अगस्त25*कई पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला, सासाराम यातायात थाना को मिली नई जिम्मेदारी*
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबरें
कानपुर नगर30अगस्त25*परिवार परामर्श केंद्र सदस्य के द्वारा पति पत्नियों को समझाकर पुराने झगड़े की बातों को भुलाकर पुनः एक साथ रहने के लिए राजी किया गया