लखनऊ29अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बीकेटी इलाके में गैंगरेप की घटना , किशोरी को जंगल में ले जाकर गैंगरेप, 4 युवकों पर किशोरी से गैंगरेप का आरोप, बेसुध हालत में जंगल में मिली किशोरी, BKT थाने में दर्ज हुआ गैंगरेप का मुकदमा, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
➡रायबरेली- स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों की खुली पोल, टॉर्च की रोशनी में मरीजों का होता इलाज, इलाज करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दावों की पोल खोल रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल की लचर व्यवस्था से मरीज परेशान, डॉक्टर फोन की टॉर्च जलाकर इलाज करने को मजबूर, डलमऊ सीएचसी का बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡बागपत- अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व सैनिक घायल, घायल सैनिक बाबू को अस्पताल में कराया भर्ती , बाबू को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर किया रेफर , बिजली घर पर एसएसओ के पद पर तैनात हैं सैनिक , दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव के पास हुआ हादसा
➡हापुड़ – पुलिस की पकड़ से दूर पिता का हत्यारा बेटा , हिस्ट्रीशीटर अजीत ने पिता की हत्या की थी, तमंचे से गोली मारकर उतारा था मौत के घाट, 8 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, 2 हजार रूपये का इनामी बदमाश है अजीत, थाना बाबूगढ़ के गांव नूरपुर में हुई थी हत्या
➡मिर्जापुर – राजगढ़ थाने के दो सिपाही निलंबित, दारोगा राम प्रवेश यादव लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष राजगढ़ रणविजय सिंह लाइन हाजिर, निर्दोष लोगों को फर्जी तरीके से फंसाने पर कार्रवाई, पेट्रोलिंग के दौरान दो सिपाहियों ने किया था दुर्व्यवहार, दारोगा राम प्रवेश यादव ने की गलत ढंग से कार्रवाई की
➡हापुड़- बाबूगढ़ में गाड़ी में लिफ्ट देकर युवक से लूट , 7 हजार कैश लूटा, पीड़ित को हाईवे पर छोड़ा, बाबूगढ़ पुलिस ने मामले में मुकदमा लिखा
➡वाराणसी – चौबेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या, खून लतपथ मिला युवक का शव, हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव की घटना
➡अयोध्या – नवनिर्मित मकान का प्लास्टर करते टूटी बल्ली, 3 मजदूर घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, अयोध्या कोतवाली के साकेत पूरी कॉलोनी का मामला
➡सीतापुर- बाघ के हमले में किसान की मौत का मामला, ट्रैप कैमरे में बाघ का मूवमेंट कैद , बाघ के ठिकाने के काफी नजदीक पहुंची टीम, डीएफओ का दावा जल्द पकड़ा जा सकता है बाघ, महोली इलाके के नरनी गांव का मामला
➡सीतापुर- पति संग मायके आई पत्नी प्रेमी संग फरार, चार माह पूर्व परिजनों ने किया था विवाह, पति ने सास व साढू पर लगाया आरोप, सास, साढू पर पत्नी को भगवाने का आरोप, शादी में मिले जेवरात भी साथ ले गई पत्नी, थाने पहुंचे पति को पुलिस ने किया वापस, रामपुर मथुरा थाना इलाके का मामला
➡अयोध्या- अयोध्या में लापता युवक का शव बरामद, SDRF की टीम दो दिनों से कर रही थी तलाश, शारदा नहर की पटरी पर मिली थी साइकिल, कुमारगंज थाना क्षेत्र में युवक का मिला शव
➡मिर्जापुर- जनपद में पुलिसिया उत्पीड़न की ज्यादा शिकायतें, ADG जोन पीयूष मोर्डिया के पास पहुंच रहे मामले, दोषी पुलिसकर्मियों पर एडीजी जोन कर रहे कार्रवाई, मिर्जापुर के लोग रोज शिकायत लेकर जा रहे वाराणसी
➡श्रावस्ती- खाद बेचने में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, श्रावस्ती से लाइसेंस लेकर बहराइच में सप्लाई, इकौना, जमुनहा, गिलौला, भिनगा, रत्नापुर क्षेत्र में खेल, डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कराई सख्त जांच, जांच में 7 थोक दुकानदारों के लाइसेंस किए निलंबित, गोदाम दिखाया श्रावस्ती में, लेकिन वितरण बहराइच से, खाली मिला गोदाम, सिर्फ कागजों में हो रहा था कारोबार, इकौना के अन्नराज खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित, गिलौला के बाबूलाल अम्बर का लाइसेंस निलंबित, जमुनहा में सुरजमल मोहनलाल ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित, भिनगा के श्रीकृष्ण मोहनलाल का लाइसेंस निलंबित, रत्नापुर में मेसर्स मोहनलाल संतसरी का लाइसेंस निलंबित
➡बदायूं – घटिया सामग्री से नाली निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल , इंटरलॉकिंग,नाली निर्माण का चल रहा कार्य, ठेकेदार पर नाली में पीला ईंट लगाने का आरोप, दहगवां ब्लाक क्षेत्र का मामला
➡इटावा- बच्चे का गला रेता हुआ शव मिला, नाले में गला रेता पड़ा मिला शव, धारदार हथियार से बच्चे की हत्या, सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡बागपत -= डैशबोर्ड पर नोटों की गड्डियां सजाकर घुमाई कार, 500-500 के नोट की गड्डियां रखकर घुमाई कार, बाजार में कार घूमने का CCTV वीडियो वायरल , बाजार में घूमता था नोटों की गड्डियां रखकर युवक, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ , बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार का वीडियो
➡हरिद्वार – बारिश से हरिद्वार नगर निगम की पोल खुली, सड़क से लेकर दुकानों तक में भरा पानी, शिव मूर्ति से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क तालाब बनी, बहादराबाद और आसपास के इलाकों में जलभराव
➡हरिद्वार – बारिश के चलते हरिद्वार में सभी स्कूल बंद, सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए, हरिद्वार में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित
➡रुद्रप्रयाग – बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटा. बड़ेथ, डुंगर, तोक में बादल फटने की घटना, बादल फटने से भारी मलबा रोड पर आय, कुछ परिवारों के मलबे में फंसे होने की सूचना, राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया
➡दिल्ली- संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान, डेमोग्राफी बदलाव पर चिंता जाहिर की , भारतीय नागरिक 3 संतान पैदा करें- भागवत, डेमोग्राफी बदलाव से फर्क पड़ता है- भागवत, डेमोग्राफी बदलाव भी देश के विभाजन की तरह’
—————————————————————-
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।