कानपुर नगर28अगस्त25*ऑपरेशन महाकाल 2.0 के तहत कार्यवाही-*
कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*प्रदीप गुप्ता नामक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न थानों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में पाया गया कि इन्होंने उन्नाव में गंगा जी के पास एक टाउनशिप काटकर प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से पैसा वसूला था। वर्ष 2019–20 में कई लोगों ने निवेश किया, लेकिन न तो उन्हें प्लॉट दिया गया और न ही पैसा वापस किया गया। पीड़ितों को चेक दिए गए जो बाउंस हो गए अथवा उन पर स्टॉप पेमेंट लगा दिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि जब वे प्लॉट या पैसा लेने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट भी की गई। एसीपी कर्नलगंज महोदय द्वारा की गई जांच में तथ्यों की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। अब तक 9 पीड़ित सामने आ चुके हैं, जबकि और लोगों के जुड़ने की संभावना है। यह एक गंभीर फ्रॉड/धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें जमीन दिलाने के नाम पर न तो प्लॉट दिया गया और न ही पैसा लौटाया गया। पुलिस कमिश्नर महोदय के निर्देशानुसार ऑपरेशन महाकाल के तहत अपराधियों पर सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
*बाइट- श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, श्री श्रवण कुमार सिंह।*
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक