पूर्णिया बिहार 27 अगस्त 25* चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
साईबर थाना पूर्णियाँ के द्वारा Child Pornography के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ,टिप लाईन से यह जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्णियाँ जिला के बायसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो/फोटो इत्यादि इंटरनेट के जरिए देखा एवं साझा किया जा रहा है। तत्काल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया को इसकी सूचना दी गई एवं उनके निर्देशानुसार पु०अ०नि० मनीष चंन्द्र यादव के नेतृत्त्व में एक टीम गठित की गई जिसे उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई। तत्पश्चात उक्त टीम द्वारा सद्दाम हुसैन को तकनिकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर पूर्णियाँ जिला के सदर थाना अंतर्गत बरसौनी पेट्रोल पंप से टिप लाईन द्वारा दी गई सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु साईबर थाना, पूर्णियाँ लाया गया। पूछ-ताछ के क्रम में सद्वाम हुसैन के मोबाईल के Secure Box (Passward Protected App) में काफी संख्या में अश्लील वीडियो / फोटो पाया गया एवं उसके मोबाईल के गूगल ड्राइव के ई-मेल आई०डी० में Child Pornography से संबंधित काफी संख्या में वीडियो/फोटो अपलोड पाया गया। अभियुक्त सद्वाम हुसैन, उम्र 30 वर्ष, पिता सहाबुद्दीन, सा०- गोठफर, थाना-बायसी, जिला पूर्णियाँ, से पूछ-ताछ के क्रम में उसने अपना दोष स्वीकार किया। तत्पश्चात अभियुक्त को साईबर थाना द्वारा गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।